- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ज्वेलरी शॉप, लॉन, होटल, मैरिज...
ज्वेलरी शॉप, लॉन, होटल, मैरिज गार्डन, लाइटिंग कैटरिंग, बैंड और डीजे वालों के लौटे अच्छे दिन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले दो वर्षों से शादी पर कोरोना का साया मंडरा रहा था। कोरोना की तीसरी लहर और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की आहट ने कई परिवारों की परेशानी बढ़ा दी थी। कोरोना के कारण लगीं पाबंदियों से शहर में कई शादियां रोक दी गईं, लेकिन अब कोरोना का प्रादुर्भाव लगभग खत्म हो चुका है। सरकार ने भी हर क्षेत्र में 100 प्रतिशत छूट दी है। ऐसे में अप्रैल से 9 जुलाई तक शादी के 21 मुहूर्त में लगभग 20 हजार से अधिक शादियां होने के कयास हैं। शादियाें की खरीदी के लिए मार्केट में लगातार भीड़ बढ़ रही है। ज्वेलरी शॉप, कपड़े की दुकान, काॅस्मेटिक शॉप, फुटवियर शॉप से लेकर हर शॉप में भीड़ नजर आ रही है। इसी तरह शहर के लगभग हर लॉन, कैटरिंग वाले, बग्घी वाले, घोड़ी वाले, बैंड-बाजा की बुकिंग हो गई है। कोरोना काल के बाद शादी के बजट में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव से कई शादियों की बुकिंग कैंसिल हो गई थी, वहीं अब लिमिटेड मुहूर्त होने के कारण शहर के छोटे और बड़े लॉन, गार्डन, मैरिज हॉल लगभग 100 प्रतिशत बुक हो गए हैं। इसके साथ ही बैंड वाला, कैटरिंग, फोटोग्राफर, ब्यूटी पार्लर, घोड़ी वाले आदि भी बुक हो चुके हैं। सरकार ने अब व्यक्तियों की संख्या से भी पाबंदी हटा दी है। कोरोना काल में जहां सीमित लोगों के बीच शादी हो रही थी, वहीं अब सभी ने शादी की तैयारी जोरों-शोराें से करने की तैयार कर ली है।
ऑर्डर कैंसिल करने पड़े
कोरोना काल में खाली बैठना पड़ा था। हमारी टीम में लगभग 30-40 लोग काम करते हैं। कोरोना काल में सभी के रोजगार पर गहरा संकट छाया था। लेकिन अब कोरोना खत्म होने के बाद एक बार फिर से व्यवसाय जोराें पर है। अब तो कई ऑर्डर कैंसिल भी करने पड़ रहे हैं। एक दिन में चार से पांच ऑर्डर आ रहे हैं।
-वैभव पराते, पराते इवेंट
शादियों के बहुत ऑर्डर है
लॉकडाउन में व्यवसाय को काफी नुकसान हुआ था। पहली, दूसरी और तीसरी लहर के बाद धंधा पूरा डाउन हो गया था, लेकिन इस बार शादियों के बहुत ऑर्डर आए हैं। जिन्होंने पहले बुकिंग कैंसिल की थी, फिर से दोबारा बुकिंग कराई है। इस बार धंधा अच्छा हो रहा है। जुलाई तक बुकिंग फुल है।
-तुकाराम रंभाड़, सम्राट घोड़ी वाला
कपड़ा हुआ महंगा
अब कच्चे माल की कीमत बढ़ गई है। इसलिए कपड़ा महंगा हो गया है। पहले जहां दुल्हन का लहंगा 15 हजार तक आसानी से मिल जाता था, वहीं अब कीमत लगभग 20-25 हजार रुपए हो गई है। कोरोना के कारण व्यापार पूरी तरह ठप हो गया था, लेकिन इस बार अच्छा होने की संभावना है। अभी हमने लगभग 10 करोड़ का व्यापार कर लिया है। जुलाई तक अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है।
-अभिजीत चेलानी, कपड़ा व्यवसायी
Created On :   21 April 2022 5:27 PM IST