अच्छी खबर - कोरोना के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी

Good news - new cases of corona decrease for the second consecutive day
अच्छी खबर - कोरोना के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी
अच्छी खबर - कोरोना के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी

542 नए मरीज मिले, प्रशासनिक रिकॉर्ड में 6 व्यक्तियों की मृत्यु, कोरोना प्रोटोकॉल से 40 शवों की अंत्येष्टि
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना संक्रमण को कुछ हद तक ही सही, पर लगाम लगी है। कम से कम प्रशासनिक आँकड़े तो यही कह रहे हैं। सोमवार को लगातार दूसरा दिन था, जब नए संक्रमितों की संख्या कुछ दिनों के मुकाबले घटी है। सोमवार को 542 नए संक्रमित मिले, वहीं प्रशासनिक रिकॉर्ड में 6 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना से दिखाई गई। इधर शहर के चिन्हित मुक्तिधामों में 40 शवों की अंत्येष्टि कोरोना प्रोटोकॉल से की गई। जिले में कोरोना एक्टिव केस अब 6 हजार से कम होकर 5953 पर आ गए हैं, वहीं रिकवरी रेट में भी आंशिक बढ़ोत्तरी हुई है। वर्तमान में रिकवरी रेट  87.37 प्रतिशत हो गया है। सोमवार को आए नए संक्रमितों को मिलाकर जिले में अब 44 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। 
प्लाज्मा डोनेट कर पेश की मानवता की मिसाल 
जबलपुर। एक निजी अस्पताल में भर्ती 64 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग के स्वास्थ्य को देखते हुए चिकित्सकों ने प्लाज्मा थैरेपी की सलाह दी। बुजुर्ग के परिजन सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक अनिल वैद्य ने यह बात पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा से साझा की, जिसके 2 घंटे बाद ही थाना माढ़ोताल में पदस्थ आरक्षक दिलीप कुसरे से तुरंत प्लाज्मा डोनेट करते हुए मानवता की मिसाल पेश की।  

Created On :   11 May 2021 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story