शराब और जुआ अड्डों से 1.14 लाख रुपए का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले में चल रहे अवैध शराब जुआ एवं सट्टा अड्डों पर कार्रवाई करते हुए कारधा, तुमसर, गोबरवाही पुलिस थानों में सात आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। आरोपियों के पास से 1 लाख 14 हजार 50 रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई बुधवार को की गई। आंधलगांव पुलिस थाने के तहत जुआ अड्डे पर कार्रवाई कर शिवनी ग्राम निवासी आरोपी रोशन संताजी बांते (35) स्वप्निल दामोधर लाडेकर (22), हेमंत गणेश पुण्यवान (30) तीनों आरोपियों पर अपराध क्रमांक 32/23 धारा 12 मजुका के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के पास से 3650 रुपए जब्त किए हैं। साथ ही कारधा पुलिस थाने के तहत हाथभट्टी के शराब अड्डे पर कार्रवाई कर बेलगांव ग्राम निवासी आरोपी छबीलाल ताराचंद केवट (42) और करचखेड़ा ग्राम के नेहरू वार्ड निवासी आरोपी सुलक्षणा नरेश मडामे (55) पर धारा 65 (ई) के तहत मामला दर्ज किया है। तुमसर पुलिस थाने के नवरगांव निवासी आरोपी लक्ष्मण मदन गुर्वे (42) पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी के पास से करीब 24 हजार रुपए का महुआ सड़वा जब्त किया है।
गोबरवाही पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में अवैध शराब अड्डे पर आरोपी बालकदास तुलसीराम कोहले (56) के पास से हाथभट्टी की 60 लीटर शराब, जर्मन करची, 80 किलो महुआ सड़वा ऐसा 14 हजार 500 रुपए का देमाल जब्त किया है। हीरापुर ग्राम निवासी आरोपी लक्ष्मीकांत बुधराम हांडके (23) के पास से 80 किलो महुआ सड़वा और 5 हजार 600 रुपए की शराब जब्त की है।
हीरापुर के रमेश हिरदीराम गुन्हे (52) के पास से 25 लीटर हाथ भट्टी की शराब , एमएच 36 वाय 2748 क्रमांक की दोपहिया ऐसा करीब 62500 रुपए का मुद्दमाल जब्त किया है।
अलग अलग स्थानों पर की गयी इस कार्रवाई में जुआ अड्डे पर छापा मार 3650 रुपए का मुद्देमाल और कारधा, तुमसर, गोबरवाही पुलिस थाने के तहत कार्रवाई कर 123 लीटर हाथ भट्टी की शराब, एक दोपहिया और 470 किलो महुआ सड़वा अन्य 38 हजार 100 रुपए की सामग्री कुल 1 लाख 14 हजार 50 रूपए का मुद्देमाल जब्त किया है। और सात आरोपियों पर मामले दर्ज किए है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकाडे के मार्गदर्शन में आंधलगांव, कारधा, तुमसर, गोबरवाही पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक और उनके टीम द्वारा की गयी।
Created On :   3 March 2023 7:42 PM IST