- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- टूर का मूड है तो जान लीजिए, कल से...
टूर का मूड है तो जान लीजिए, कल से होगी शुरू गोरेवाड़ा जंगल सफारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गोरेवाड़ा जंगल सफारी आखिरकार शुरू होने जा रही है। जिलाधिकारी के अनुमति के बाद जिला आपदा प्रबंधन के नियम को मानते हुए दिवाली के एक दिन पहले शुक्रवार से इसे शुरू किया जाएगा। सफारी का समय सुबह 6 से 10 व दोपहर 2.30 से 6 बजे तक रहेगा। वहीं महा इको टू रीजनल वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी सैलानियों को मिल सकेगी।
गोरेवाड़ा क्षेत्र में गत कई वर्षों से 15 किलोमीटर की जंगल सफारी है। जहां न केवल शहर के बल्कि दूसरे शहरों से भी पर्यटक आते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण मार्च महीने से इसे बंद रखा गया था। अब तक इसे खोलने की अनुमति नहीं मिली थी। लेकिन बुधवार को इसे शुरू करने की अनुमति मिल गई है। 13 नवंबर से सैलानियों के लिए इसे खोला जाएगा। यहां 4 जिप्सी उपलब्ध हैं। वहीं निजी वाहनों से भी जंगल सफारी करने का मौका मिलेगा। सुबह के जंगल सफारी की ऑनलाइन बुकिंग एक रात पहले करनी होगी।
दोपहर की बुकिंग 12 के पहले करनी पड़ेगी। इस बार जंगल सैर करने आने वालों को कुछ नए नियम मानने पड़ेंगे। जिसमें सफारी के पहले तापमान की जांच, मास्क व फेसशील्ड का उपयोग करना अनिवार्य, सैनेटाइज रखना, 10 साल से कम व 65 से ऊपर के व्यक्ति को सफारी की अनुमति नहीं मिलेगी। वाहन क्षमता से 50 प्रतिशत ही लोग ही जा सकेंगे।
Created On :   12 Nov 2020 4:56 PM IST