अर्नब के मोबाईल फोन इस्तेमाल  करने के मामले में दो जेलकर्मी निलंबित

Goswami was active on social media during stay in temporary jail, Two jailmen suspended
  अर्नब के मोबाईल फोन इस्तेमाल  करने के मामले में दो जेलकर्मी निलंबित
  अर्नब के मोबाईल फोन इस्तेमाल  करने के मामले में दो जेलकर्मी निलंबित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अस्थायी जेल में बंद रहने के दौरान रिपब्लिक टीवी के एडीटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल करने के मामले में दो जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अलीबाग जेल के दोनों कर्मचारी उस स्कूल में तैनात थे, जिसे कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अस्थायी जेल घोषित किया गया है। यहां 40 से ज्यादा विचाराधीन कैदियों को रखा गया है। 

निलंबित किए गए जेलकर्मियों के नाम सुबेदार आनंद भेरे और पुलिस नाईक सचिन वडे है। इंटीरियर डिजाईनर अन्वय नाईक आत्महत्या मामले में जेल में बंद अर्णब गोस्वामी सोशल मीडिया पर सक्रिय पाए गए थे। जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। जेल अधीक्षक ने जांच के दौरान पाया कि अर्णब के साथ कुछ और कैदी जेल के भीतर से फोन का इस्तेमाल कर रहे थे। इसके बाद अर्णब को तलोजा जेल में भेज दिया गया था।

आशंका है कि दोनों जेलकर्मियों ने पैसे लेकर अर्णब को अपना फोन इस्तेमाल करने के लिए छूट दी। इस दौरान अर्णब ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट का इस्तेमाल किया। निलंबित पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है। अर्णब को अदालत ने अन्वय नाईक आत्महत्या मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। हालांकि बुधवार को उन्हें सुप्रीमकोर्ट से जमानत मिल गई।

  
 

Created On :   11 Nov 2020 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story