बुआ को लोन दिलाने का झाँसा देकर अपने लिए वाहन फायनेंस कराया

Got the vehicle financed for himself by pretending to get a loan to the aunt
बुआ को लोन दिलाने का झाँसा देकर अपने लिए वाहन फायनेंस कराया
महिला की रिपोर्ट पर जालसाज भतीजे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज बुआ को लोन दिलाने का झाँसा देकर अपने लिए वाहन फायनेंस कराया



डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित एक निजी बैंक से मकान का लोन दिलाने के नाम पर जालसाज भतीजे ने रिश्ते की बुआ को झाँसा दिया और अपने नाम पर दो पहिया वाहन फायनेंस करा लिया। इस बात की जानकारी लगने पर महिला ने थाने पहुँचकर आरोपी भतीजे के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीमती मानवती विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी संत नगर ग्वारीघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर पर राहुल काछी का आना-जाना होता था जो कि उसे बुआ कहता था। अप्रैल 2021 में राहुल उसके घर आया और कहा कि बुआ चलो तुम्हें मकान बनवाने के लिए लोन दिलवा देते हैं और महिला को बैंक ले जाकर आधारकार्ड, पेनकार्ड, फोटो, बैंक पासबुक आदि दस्तावेज लिए। वहाँ से वह महिला को राइट टाउन स्थित वाहन शोरूम ले गया और महिला से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाते हुए महिला के नाम से अपने लिए एक्सिस गाड़ी फायनेंस करवा ली। जून माह में बैंक वाले जब महिला के घर किस्त वसूलने के लिए पहुँचे तब महिला को धोखाधड़ी का पता चला और उसने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला की रिपोर्ट धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी राहुल काछी रामपुर गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

Created On :   31 Aug 2021 12:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story