- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- किसान तथा युवाओं के लिए लाभकारी है...
किसान तथा युवाओं के लिए लाभकारी है सरकार का बजट: भगत
डिजिटल डेस्क पन्ना। भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गत ०१ फरवरी को वित्तीय बजट २०२१-२२ को संसद में पेश किया गया। पेश किए वित्तीय बजट को लेकर चार्टड एकाउंटेंट मनीष भगत द्वारा बताया गया है कि बजट किसान तथा युवाओं के लिए लाभकारी है। बजट में किसानों के लिए आर्गेनिक खेती को बढावा देने की बात कही गई है। कोरेाना के बाद इस क्षेत्र को विशेष रूप से बूस्ट किया गया है। निश्चित ही जिले के किसानों को भी लाभ मिलेगा। पीएम गति शक्ति से खेती को शक्ति मिलेगी, खेती में ड्रेान तकनीक को बढ़ावा देने की बात कही गई है। इससे दवाओं के छिडकाव के दौरान दवा का दुष्प्रभाव इंसानों पर नहीं पड़ेगा। कम समय में अधिक काम ड्रेन तकनीक से होगा। कृषि के डिजिटलीकरण का लाभ भी किसानों को मिलेगा। पोस्ट आफिसों को कोर बैंकिंग से जोडऩे की बात कही गई है। इससे जहां पोस्ट ऑफिसों की आय में बढ़ोत्तरी होगी वहीं दूसरी ओर बैंकों में लोगों की भीड़ भी कम लगेगी। इससे बैंकों को अपने रूटीन काम निपटाने में आसानी होगी। एसएमएसई छोटे कारोबारियों को लोन देने की बात कही गई है। इससे भी बड़ी संख्या में रोजगार श्रृजित होंगे और कारोबार आगे बढ़ेगा। नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की बात कही गई है। इससे यह क्षेत्र पन्ना से भी गुजर सकते हैं। जिसका लाभ पन्ना जिले के लोगों को भी आवश्यक रूप से मिलेगा। अगले दो सालों तक प्रदेश में हाईवे बनेंगे। इससे भी बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। जीएसटी का सरलीकरण किया गया है। इससे अब शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले व्यापारी भी जीएसटी से जुड़ सकेंगे। नये औद्योगिक क्षेत्रों के विकास की बात कही गई है। इसक लाभ पन्ना के युवाओं को भी मिल सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में भी डिजिटलीकरण को बढावा दिया जा रहा है। डिजिटल यूनिवर्सिटी बनेंगी तो सबसे अधिक लाभ गांव के हमारे युवाओं को ही मिलेगा। केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए बड़े बजट को स्वीकृत किया गया है। इसके बनने के बाद पन्ना जिले की भी बड़े क्षेत्रफल को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा। पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के लिए भी सरकार राहत मिलेगी।
Created On :   3 Feb 2022 11:29 AM IST