- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- सरकारी कर्मचारियों को सौगात, 1...
सरकारी कर्मचारियों को सौगात, 1 अगस्त से मिलेंगे भत्ते
डिजिटल डेस्क, भोपाल. केंद्रीय कर्मचारियों एवं सेना के लोगों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक कुल 197 प्रकार के भत्ते 1 अगस्त के वेतन से मिलना शुरु हो जायेगे। ये भत्ते अब तक केंद्र सरकार ने स्वीकृत नहीं किये थे।
अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों को पुरानी दर वाले भत्ते ही मिल रहे थे। अब इन्हें 1 जुलाई 2017 से देने के लिए मंजूरी मिल गई है। कुछ भत्ते ऐसे भी हैं, जिन्हें सातवें वेतन आयोग ने समाप्त कर दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने उसे चालू रखने का निर्णय लिया है। इनमें रोकड़ संभाल भत्ता, साइकल भत्ता शामिल है। साइकल भत्ता में डाक विभाग और रेलवे के लिये 90 रुपये प्रतिमाह की विद्यमान दरें दोगुनी करके 180 रुपये प्रति माह की गई है। इसी प्रकार सातवें वेतन आयोग ने अंत्येष्टि भत्ता समाप्त कर दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे चालू रखा है तथा इसका नाम बदलकर अंत्येष्टि व्यय कर दिया है, जिसके तहत 6 हजार रुपये के स्थान पर 9 हजार रुपये दिये जायेंगे।
Created On : 7 July 2017 9:26 AM