- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चरणबद्ध तरीके से सहकारी संस्थाओं के...
चरणबद्ध तरीके से सहकारी संस्थाओं के चुनाव के लिए सरकार ने दी अनुमति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के कारण लगातार टल रहे प्रदेश के सहकारी संस्थाओं के चुनाव कराने के लिए अब राज्य सरकार ने अनुमति दे दी है। सरकार ने सहकारी संस्थाओं के चुनाव आयोजित करने के लिए तत्काल कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को प्रदेश सरकार ने इस बारे में आदेश जारी किया। जिस चरण में सहकारी संस्थाओं के चुनाव स्थगित किए गए थे, उसी चरण से कोरोना के नियमों का पालन करते हुए चुनाव कराने को कहा गया है। इसके पहले राज्य मंत्रिमंडल ने प्रदेश में होने वाले सभी सहकारी संस्थाओं के चुनाव को 31 मार्च 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया था। लेकिन प्रदेश में विधान परिषद चुनाव और ग्राम पंचायतों के चुनाव हुए हैं।
राज्य के जनप्रतिनिधियों व सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सहकारी संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में सरकार से आग्रह किया था। वहीं सरकार भी विश्वास चाहती है कि सहकारी संस्था का चुनाव तत्काल शुरू करना उचित रहेगा। इसके मद्देनजर सरकार ने चुनाव कराने का फैसला किया है। इससे पहले सरकार ने कोरोना के कारण सहकारी संस्थाओं के चुनाव टालने के लिए पिछले 18 मार्च से 16 जनवरी के बीच अलग-अलग पांच बार आदेश जारी किया था।
Created On :   2 Feb 2021 7:57 PM IST