सरकार के पास कोई योजना है कि बगैर खुदाई से सड़कों पर बिछाया जा सके ऑप्टिकल फाइबर केबिल

Government has any plan to lay optical fiber cables on roads without digging - Shetty
सरकार के पास कोई योजना है कि बगैर खुदाई से सड़कों पर बिछाया जा सके ऑप्टिकल फाइबर केबिल
सांसद शेट्टी ने केंद्र सरकार से पूछा सरकार के पास कोई योजना है कि बगैर खुदाई से सड़कों पर बिछाया जा सके ऑप्टिकल फाइबर केबिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई उत्तर से भाजपा सांसद गोपाल शेट्‌टी ने लोकसभा में ऑप्टिकल फाइबर केबिल बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई से लोगों को होने वाली परेशानियों का मसला उठाया और सरकार से पूछा कि क्या सरकार के पास ऐसी कोई योजना है कि बगैर खुदाई से इस कार्य का किया जा सके? सांसद शेट्‌टी ने शून्यकाल के दौरान इस मसले को उठाते हुए कहा कि शहरों में गाडियों की संख्या बहुत होती है, इसलिए केबिल बिछाने के लिए समय-समय पर सड़कों पर खुदाई का काम चलने से बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शेट्‌टी ने सदन में कहा कि रेलमंत्री ने उन्हें एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया है कि रेलवे में अगर 5जी आ जाएगी, तो इस समस्या का समाधान हो सकता है। सांसद के इस सवाल के जवाब में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिना खुदाई के फाइबर बिछाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तरीका है कि इलेक्ट्रिक पोल्स के ऊपर उसे लगाया जाए, लेकिन इलेक्ट्रिक पोल्स पर ले जाने में दिक्कत यह है कि वह कभी भी कट हो सकता है। कभी उसकी सैगिंग हो जाती है। यह प्रयोग कई जगह किए गए है, लेकिन बहुत ज्यादा सफल नहीं हुए है। इसलिए डिगिंग और ड्रिलिंग करनी पडेगी।
 

मोदी सरकार में हिंदी का उपयोग काफी बढ़ा है : महेन्द्रनाथ पांडे

केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा है कि मोदी सरकार में सरकारी कामकाज में हिंदी का उपयोग काफी बढ़ा है। भारी उद्योग मंत्रालय में वर्ष 2021 के हिंदी पखवाड़े के पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करते हुए उन्होने कहा कि बढ़ते कारोबार के साथ दक्षिण के लोग भी अब हिंदी के महत्व को समझ रहे हैं। डॉ पांडेय ने अनुवाद के लिए तकनीक का सहारा लेने के संबंध में कहा कि भाषांतर में गूगल सहित अन्य तकनीक की उपयोगिता है, लेकिन इसके इस्तेमाल के समय सावधानी भी रखी जानी चाहिए ताकि अर्थ का अनर्थ न होने पाए। उन्होने इस बात पर संतोष जताया कि मंत्रालय में उन्हें लगभग सभी फाइलें हिंदी में प्रस्तुत की जा रही हैं और कई अधिकारी अब हिंदी के लिए अनुवाद पर निर्भर न रहकर स्वयं भी मूल कामकाज हिंदी में करने के प्रति प्रेरित हो रहे हैं। मंत्री ने हिंदी को बढ़ावा देने में संसदीय राजभाषा समिति के प्रयासों की सराहना की। पुरस्कार वितरण समारोह में कुल 19 विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों में 34 पुरस्कार प्रदान किए गए। 


भारत को पाकिस्तान से अधिक चीन से खतरा है : तन्खा

कांग्रेस सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने चीनी हैकर्स द्वारा भारत के ऊर्जा सेक्टर को निशाना बनाए जाने की खबरों पर चिंता जताई है। उन्होने कहा कि भारत को चीन से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। तन्खा ने कहा कि भारत का असली दुश्मन पाकिस्तान नहीं, चीन है। हालांकि वे यहां ‘दुश्मन’ शब्द को सही मानते। उनका कहना है कि भारत को पाकिस्तान से ज्यादा खतरा चीन से है, क्योंेकि चीन भारत से खतरा महसूस करता है। दरअसल चीन विश्व बाजार के लिए हमारे साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है, हालांकि वह प्रतिस्पर्धा नहीं चाहता। दरअसल चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते लगातार नरम-गरम रहे हैं। इसके पहले सपा संरक्षण मुलायम सिंह यादव भी चीन को भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बता चुके हैं।

 

 

Created On :   7 April 2022 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story