रक्त की कमी से जूझ रहे सरकारी अस्पताल

Government hospital suffering from lack of blood
रक्त की कमी से जूझ रहे सरकारी अस्पताल
नागपुर रक्त की कमी से जूझ रहे सरकारी अस्पताल

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कोरोना के बाद स्थिति सामान्य होने के बावजूद शहर के सरकारी अस्पतालों की ब्लड बैंकों में रक्त की कमी महसूस होने लगी है। दरअसल सरकारी ब्लड बैंकों द्वारा पहले की तरह रक्तदान शिविर आयोजित नहीं किए जा रहे हैं। वहीं स्वेच्छा से रक्तदान करने वालों की संख्या में कमी आ चुकी है। सरकारी अस्पताल में रक्त उपलब्ध होने पर थैलेसीमिया, सिकलसेल व कैंसर रोगियों को प्राथमिकता देनी पड़ती है। इसके बाद ही अन्य बीमारी के मरीजों को रक्त मिल पाता है। रक्त की कमी के चलते मरीजों के परिजनों को बाहर से रक्त खरीदना पड़ रहा है। वहीं मेडिकल में रक्त संक्रमण अधिकारी नहीं होने से शिविरों के आयोजन में कमी आ चुकी है। 

डागा से मंगाते हैं ब्लड : सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मेडिकल में रक्त की कमी है। यहां समय-समय पर डागा के ब्लड बैंक से रक्त मंगाया जाता है। शुक्रवार को यहां होल ब्लड 61 यूनिट और पीआरसी 55 यूनिट उपलब्ध थे। कुल 116 यूनिट ही ब्लड उपलब्ध था। इनमें टेस्टेड 85 और अनटेस्टेड 31 यूनिट थे। इस दिन केवल 14 लोगाें ने ही रक्तदान किया, जबकि 38 लोगों को रक्त दिया गया है। सुपर स्पेशलिटी में टेस्टेड 51 और अनटेस्टेड 8 यूनिट रक्त था। यहां दो लोगों को रक्त दिया गया। शुक्रवार को यहां केवल 2 यूनिट ही रक्त संग्रहण हो पाया है। डागा अस्पताल में 70 यूनिट स्टॉक था। वहां 28 यूनिट रक्त संग्रहण हो पाया है।

50 फीसदी बाहर से 
लाते हैं : मेडिकल में रक्त संक्रमण अधिकारी नहीं होने से रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पा रहा है। स्वयंसेवी संगठनों से संपर्क नहीं किया जा रहा है। इस कारण यहां रक्त संग्रहण में कमी आई है। यही हाल दूसरे सरकारी अस्पतालों का भी है। यहां 50 फीसदी मरीजों को बाहर से रक्त खरीद कर लाना पड़ रहा है।
इतना रह गया 
संकलन : कोरोना से पहले मेडिकल में 10000, मेयो में 8000 और डागा में 3000 यूनिट सालाना रक्त संगृहीत होता था, जो अब घट कर क्रमश:  7000, मेयो में 4000 और डागा में 2000 यूनिट रह गया है। अब सरकारी अस्पतालों में भी रक्त दानदाता लाने को कहा जाने लगा है। दानदाता लानेवालों को पहले रक्त दिया जाता है। 

रक्तदान शिविर आज : शहर के एक समाजसेवी संगठन सेवा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने शिविर आयोजित किया गया है। रविवार 6 मार्च को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक गृहिणी समाज सभागृह बॉस्केटबॉल मैदान, हनुमान नगर में रक्तदान शिविर रखा गया है। कोई भी स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। मेयो अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से यह आयोजन होगा।
 

Created On :   6 March 2022 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story