- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोराडी महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर में...
कोराडी महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठ समारोह 29 से
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जीर्णाेद्धार के चलते नवनिर्मित कोराडी माता मंदिर में 29 को कलश स्थापना एवं 30 को भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है। संस्थान के अध्यक्ष एड. मुकेश श्रीनारायण शर्मा तथा सचिव केशवराव फुलझेले महाराज ने बताया कि, दो वर्ष से चल रहे विकास कार्यों के तहत कोराडी महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ है। विशाल नवनिर्मित मंदिर 29 जनवरी को पंडित पालीवाल और उनके सहपाठियों के पांडित्य में विधि-विधान से सर्वप्रथम श्री गणेश की पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दौरान मंडल पूजन होगा।
नंदी एवं भैरवनाथ की भी पूजा-अर्चना की जाएगी। जलाधि, अनाधि निवास और महायज्ञ होगा। पूर्व मंत्री तथा संस्थान के प्रमुख मार्गदर्शक चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों श्री गणेश, श्री भैरवनाथ, शिवलिंग, नंदी एवं कलश की पूजा अर्चना की जाएगी। दिनभर चलने वाले इस धार्मिक आयोजन के दूसरे दिन 30 जनवरी की सुबह 10 बजे के दौरान कलश, श्री गणेश, शिवलिंग, नंदी एवं भैरवनाथ की गाजे-बाजे के साथ मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए शोभायात्रा वापस मंदिर पहुंचेगी। मंदिर के सभा मंडप में निर्मित श्री गणेश मंदिर में सर्वप्रथम राजस्थान के कारागीरों द्वारा बनाई गई संगमरमर के पत्थरों से निर्मित श्री गणेशजी की शास्त्रोक्त पद्धति से पूजा-अर्चना कर प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।
दूसरे मंदिर में शिवलिंग, नंदी एवं भैरवनाथ की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इसी दिन दोपहर 12 बजे गुजरात के कारागीरों द्वारा तांब्र धातु से निर्मित गोल्डन पॉलिश से सुनहरा चमचमाता 498 किलो का 13 फीट ऊंचा 5 भागों में विभाजित मनोहारी कलश को मशीनों की सहायता से इस विशाल मंदिर के गुंबद के शीर्ष पर विधि विधान से पवित्र कर चढ़ाया जाएगा। इसके पश्चात महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। तत्पश्चात महाप्रसाद वितरित होगा। समारोह के लिए कोराडी माता मंदिर को आकर्षक रोशनाई से सजाया गया है। संस्थान ने लोगों से अनुरोध किया है कि, इस पावन पर्व पर अधिक से अधित संख्या में उपस्थित रहकर इसका लाभ लें।
Created On :   24 Jan 2020 11:36 AM IST