कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार है सावधान, टॉस्कफोर्स के साथ हुई बैठक 

Government is careful in view of increasing cases of Corona
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार है सावधान, टॉस्कफोर्स के साथ हुई बैठक 
मुख्यमंत्री जल्द करेंगे ऐलान कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार है सावधान, टॉस्कफोर्स के साथ हुई बैठक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच एक बार फिर से पाबंदियां बढ़ने वाली हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पाबंदी लगाने के बारे में अगले दो दिनों में फैसला करेंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की।टोपे ने कहा कि बैठक में पाबंदियों को लागू करने पर चर्चा हुई है। बंद सभागार में भीड़ को टालने, बड़े धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों को रोकने पर सहमति बनी है। नौकरी पेशा लोगों के लिए घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने की अनुमति, विवाह समारोह, अंतिम संस्कार में सीमित संख्या में लोगों को शामिल होने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई है। इससे संबंधी पाबंदी लागू करने के बारे में मुख्यमंत्री अंतिम फैसला करेंगे। टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना की बढ़ते मामले चिंताजनक है। 

दो दिनों में दोगुनी हो रही मरीजों की संख्या 

कोरोना के मरीजों की संख्या दो दिनों में दोगुना हो रही हैं। इसलिए पाबंदियों के बारे में फैसला लेने का समय आ गया है। टोपे ने कहा कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नमूने के लिए जिस एसजीटीएफ कीट का इस्तेमाल होता है, अब उसी कीट का इस्तेमाल सभी आरटीपीसीआर लैब में होगा। सरकार ने इस कीट की दर निश्चित की है। जिससे संक्रमित पाए गए मरीजों में डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट की मात्रा का पता चलेगा। इससे डॉक्टरों को मरीजों के इलाज में आसानी होगी। 

एंटी वायरल दवा खरीदेगी सरकार   

स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया कि कोविड के मरीजों के लिए कोरोना की एंटी वायरल दवा खरीदने का फैसला लिया गया है। टोपे ने कहा कि राज्य में स्कूल तत्काल बंद नहीं होंगे। स्कूल के 15 से 18 साल के बच्चों को बस से उनके पास के स्वास्थ्य केंद्रों पर ले जाकर टीका दिया जाएगा। बच्चों के टीकाकरण के लिए अभिभावकों से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है। 

राज्य में मिले कोरोने के 5348 नए मरीज

टोपे ने कहा कि गुरुवार को राज्य में करीब 5348 नए मरीज पाए गए हैं। मुंबई में 4 हजार नए संक्रमित हुए हैं। मुंबई का कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.48 प्रतिशत, ठाणे का 5.25 प्रतिशत, रायगड का 4 प्रतिशत, पालघर का 3 प्रतिशत और पुणे का 4.14 प्रतिशत है। जबकि बुधवार को राज्य भर में 3900 मरीज पाए गए थे। टोपे ने कहा कि संक्रमण दर बढ़ने के चलते सामूहिक फैलाव का अध्ययन किया जाएगा। टोपे ने बताया कि राज्य में टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए अगले दो दिनों में बैठक होगी। जो जिले टीकाकरण में राज्य के औसत दर से कम होंगे उन जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 
 

Created On :   30 Dec 2021 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story