- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जनता को घर देने के लिए सरकार...
जनता को घर देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है - केदार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. पशु संवर्धन, दुग्ध व्यवसाय विकास, क्रीड़ा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार ने कहा कि खुद का घर हो, यह हर परिवार का सपना होता है। कुछ समस्याओं के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता। ऐसे लोगों के घर का सपना पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मंत्री केदार मोहपा में उपअधीक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय कलमेश्वर व शासन आपल्या दारी महाराजस्व अभियान के तहत "सनद वितरण" कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में प्रमुखता से उपविभागीय अधिकारी अतुल मेहत्रे, तहसीलदार सचिन यादव, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, पंचायत समिति सभापति श्रावण दादा भिंगारे व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। मंत्री केदार ने कहा कि इस क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते यहां के विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहूंगा। आज मोहपा के लोगों को सनद वितरण हुआ आैर आगे फिर से पात्र लाभार्थियों के बीच सनद का वितरण होगा।महाविकास आघाड़ी सरकार सामान्य लोगों को न्याय देने के लिए बनी है। जनता को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस दौरान पात्र लाभार्थियों को संजय गांधी निराधार योजना के मंजूर प्रमाणपत्र व राशन कार्ड का भी वितरण किया गया।
Created On :   26 Jun 2022 4:10 PM IST