आंगनवाड़ी कर्मियों के प्रश्नों को लेकर गंभीर नहीं सरकार

Government is not serious about the questions of Anganwadi workers
आंगनवाड़ी कर्मियों के प्रश्नों को लेकर गंभीर नहीं सरकार
नहीं हुई मांग पूरी आंगनवाड़ी कर्मियों के प्रश्नों को लेकर गंभीर नहीं सरकार

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। आंगनवाड़ी सेविका व मदतनीस की कुछ समस्याएं हल हुई है, लेकिन अब भी सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाला लाभ लागू नहीं किया गया है। इसके साथ ही अनेक सेवाविषयक व सरकारी स्तर के प्रश्न कायम हैं। इन प्रश्नों पर सरकार गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। यह आरोप आंनगवाड़ी कर्मचारी संगठन के राज्याध्यक्ष प्रा. रमेशचंद्र दहीवडे ने लगाया है। वे चामोर्शी तहसील के कुनघाडा रै. में संगठन के सम्मेलन के समापन अवसर पर मार्गदर्शन के रूप में बोल रहे थे।

 इस समय आंगनवाड़ी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी चंद्रकला भांडेकर, चंदा कन्नाके, शोभा वासेकर उपस्थित थे। आंगनवाड़ी सेविका स्थायी सेवा में नहीं है। इस नाम पर ग्रैच्युटी का अधिकार अमान्य किया है। इस फैसले के खिलाफ सिटू संलग्नित गुजरात के अध्यक्ष अरुण मेहता ने न्यायालय में गंहार लगाई थी। यह बात प्रा. दहीवडे ने कही। वर्तमान सरकार की ओर से आंगनवाड़ी सेविका का मददनीस की समस्याएं जल्द हल करने के लिए कार्यवाही नहीं की गई। ऐसी बात महिला पदाधिकारियों ने कहीं।
 

Created On :   20 May 2022 10:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story