सरकार को गरीब मजदूरों की चिंता नहीं: शारदा पाठक

Government is not worried about poor laborers: Sharda Pathak
सरकार को गरीब मजदूरों की चिंता नहीं: शारदा पाठक
पन्ना सरकार को गरीब मजदूरों की चिंता नहीं: शारदा पाठक

डिजिटल डेस्क,पन्ना। एक तरफ  सरकार और प्रशासन गांव के अंदर गांव के ही मजदूरों को काम देने की बात करती है कि जिससे वह काम की तलाश में बाहर पलायन नहीं करें लेकिन अब वही मजदूरों की हालत बगैर काम के खराब हो रही है। उक्त संबंध की बात जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने प्रेस को जारी बयान में कही कि जल संरक्षण की दिशा में पन्ना जिले के अंदर करोड़ों रुपए की लागत के काम चल रहे हैं। ग्राम पंचायतों में जहां तालाबों की खुदाई हो रही है वही और भी जलाशयों में काम चल रहा है लेकिन उन जलाशयों में और तालाबों में गांव के गरीब मजदूरों को काम ना देकर के मशीनों से काम कराया जा रहा है। श्रीमती पाठक ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार जब मनमोहन सिंह के नेतृत्व में थी तब महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना लागू की गई थी संसद के अंदर यह विधेयक पास किया गया था कि मजदूरों को रोजगार की गारंटी रहेगी लेकिन जिले में अफसरशाही हावी है और गरीब परेशान है। श्रीमती पाठक ने कहा कि वैसे भी 2 साल के कोरोना संक्रमण काल में  मध्यमवर्गीय व गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। ऐसी स्थिति में उन्हें रोजगार मुहैया कराना चाहिए। श्रीमती पाठक ने कहा कि नगर पालिका परिषद पन्ना की सीमा बृद्धि करते हुए जिन ग्राम पंचायत तो को उस में जोड़ा गया है उन उन ग्रामों की स्थिति अत्यंत ही खराब है प्रकाश की व्यवस्था नहीं है, पेयजल की उपलब्धता नहीं है, सडक़ की हालत जर्जर है। ऐसी स्थिति को प्रशासन को तत्काल देखना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने कहा कि कुछ ही दिनों के बाद पन्ना की ऐतिहासिक श्री जगदीश स्वामी रथ यात्रा की शुरुआत होने जा रही है और पन्ना से पहाड़ीखेरा मार्ग जो पुरुषोत्तमपुर से जनकपुर तक गड्ढों में तब्दील हो गया है उसको तत्काल सुधार कार्य करवाए जाना चाहिए।

Created On :   31 May 2022 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story