- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कौड़ियों के भाव बिल्डर को बेचा गया...
कौड़ियों के भाव बिल्डर को बेचा गया एक हजार करोड़ का सरकारी भूखंड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने आरोप लगाया है कि राज्य की महा आघाडी सरकार में एक हजार करोड़ का जमीन घोटाला हुआ है। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में शेलार ने कहा कि महानगर के बांद्रा पश्चिम स्थित बैंड स्टैंड के सामने समुद्र के किनारे 1 हजार 5 गुंठा वाले सरकारी भूखंड को कौंडियों के भाव बिल्डर रुस्तम जी को बेंच दिया गया है। भाजपा नेता ने सवाल किया कि इस सौदे के पीछे मंत्रालय की छठी मंजिल पर बैठे किस व्यक्ति का आशीर्वाद हैॽ गौरतलब है कि मंत्रालय की छठी मंजिल पर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री कार्यालय है। शेलार ने कहा कि भूखंड बिक्री का यह मामला संदेहास्पद है। सरकारी जमीन का सही मूल्यांकन नहीं किया गया है। इससे सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। इस मामले की सीआईडी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जमीन के हस्तांतरण पर तुरंत रोक लगाई जाए और मुंबई मनपा इस भूखंड पर किसी तरह के निर्माण कार्य की इजाजत न दे। प्रेस कांफ्रेंस में शेलार ने इस भूखंड की बिक्री से जुड़े कागजात पेश किए। शेलार ने बताया कि बांद्रा पश्चिम के ताज होटल के बगल की 1 एकड़ 5 गुंठा के इस भूखंड को वर्ष 1905 से एक धर्मादाय संस्था ‘बांद्रा पारसी होम फॉर वूमन चैरिटेबल ट्रस्ट’ को किराए पर दिया गया था। पर इस ट्रस्ट ने इस जमीन का इस्तेमाल नहीं किया। इस भूखंड का किराया करार 1980 में समाप्त हो गया। मुंबई मनपा के 2034 के विकास प्रारुप में इस जगह का आरक्षण पुनर्वसन केंद्र के तौर पर किया गया है। ट्रस्ट का किराया करार समाप्त होने के बाद इस जमीन को सरकार के अधिकार में लेने की प्रक्रिया शुरु होने के बीच 2020 में जमीन को बेचने के लिए विज्ञापन जारी किए गए। इसके बाद 2022 तक सरकार ने इस जमीन को बेंचने के लिए सभी जरुरी अनुमति दे दी। शेलार ने सवाल किया कि मंत्रालय की छठी मंजिल के किस मंत्री के आशिर्वाद से यह सौदा हुआ है।
234 करोड़ में बेची गई जमीन
यह जमीन रुस्तम जी बिल्डर को 234 करोड़ में बेची गई है जबकि इस जमीन के मूल्यांकन में भी इसकी कीमत 324 करोड़ रुपए बताई गई थी। यह कीमत भी बाजार मूल्य से कम है। बाजार मूल्य के अनुसार इस जमीन से बिल्डर को 1 हजार 3 करोड़ रुपए का लाभ होगा।
Created On :   5 May 2022 6:41 PM IST