- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Government reached Supreme Court on Rafale, Pawar said claim is not correct
दैनिक भास्कर हिंदी: पवार बोले - सरकार का दावा सही नहीं, राफेल पर फैसले में सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राफेल डील पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक फैसला सरकार से मिली जानकारी के आधार पर दिया गया। सरकार ने कहा था कि कैग ने इसका अध्ययन किया है और पीएसी भी इसे मंजूरी दे चुकी है। यह बात सही नहीं है।’ उधर पीएसी के अध्यक्ष और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अटॉर्नी जनरल और कैग को पीएसी में तलब करने की बात कही है। उन्होंने कहा, "पैनल के सभी सदस्यों से आग्रह करेंगे कि कैग और एजी को तलब कर पूछें कि कैग की रिपोर्ट संसद में कब पेश हुई।' उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट पर गलत तथ्य पेश कर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया है। सुप्रीम कोर्ट कोई जांच एजेंसी नहीं है। राफेल डील में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सिर्फ जेपीसी कर सकती है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले में पीएसी से जुड़े तथ्य की गलती पर घिरी केंद्र सरकार ने अब कोर्ट से फैसले में सुधार करने की मांग की है। केंद्र सरकार ने शनिवार को दायर अर्जी में सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सीलबंद लिफाफे में दायर जवाब का एक बिंदु समझने में गलती हुई है। सरकार ने कहा कि हमने सिर्फ प्रकिया की जानकारी दी थी कि कैग की रिपोर्ट की जांच पीएसी करती है। उसके बाद रिपोर्ट के संपादित अंश संसद और पब्लिक डोमेन में रखे जाते हैं। लेकिन समझने में गलती के चलते कोर्ट ने फैसले के 25वें पैराग्राफ में लिख दिया कि पीएसी कैग की रिपोर्ट देख चुुकी है और उसके संपादित अंश संसद और पब्लिक डोमेन में रखे गए हैं।
सरकार ने कहा कि इस पैराग्राफ के दो वाक्यों में गलती के कारण पब्लिक डोमेन में विवाद खड़ा हो गया है। न्याय के हित में इन वाक्यों में तत्काल सुधार की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के फैसले की प्रक्रिया, कीमत और इंडियन ऑफसेट पार्टनर तय करने के मुद्दों पर विचार करने के बाद शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस डील पर संदेह का कोई कारण नहीं है। आदेश के 24वें से 26वें पैराग्राफ में राफेल की कीमत पर अदालत ने अपनी राय रखी है। पीएसी और कैग वाले वाक्यों को आधार बनाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोलने का आरोप लगाया था।
दूसरी तरफ, भाजपा के राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि रक्षा मामलों पर स्थायी संसदीय समिति का सदस्य होने के नाते वह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के एजेंडे की आपराधिक जांच की संभावनाएं खंगालेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पाकिस्तान की अदालतों पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन हमारे सुप्रीम कोर्ट पर उन्हें भरोसा नहीं। उन्हें इमरान खान और हाफिज सईद पर भरोसा है, लेकिन भारतीय वायुसेना और थलसेना पर विश्वास नहीं करेंगे।
कांग्रेस ने कहा- सरकार बताए, राफेल पर कोर्ट में गलत तथ्य क्यों दिए
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने राफेल सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गलत तथ्य पेश करते हुए कोर्ट को गुमराह किया है। मोदी सरकार को इसकी वजह बतानी चाहिए। कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि भाजपा यह नहीं बता रही कि जिस कैग रिपोर्ट का उसने कोर्ट में हवाला दिया है और जिसके आधार पर कोर्ट ने फैसला दिया है, वह रिपोर्ट न संसद में पेश हुई और ना ही पीएसी के पास आई है। कोर्ट के समक्ष जो तथ्य पेश किए गए हैं, उसने उसी आधार पर फैसला दिया।
विपक्ष हलफनामा पेश करे: स्वामी
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि खड़गे सीनियर लीडर हैं, वे झूठ नहीं बोले सकते। उन्होंने कहा, ‘पीएसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे हैं कि उन्हें कैग की रिपोर्ट नहीं मिली तो उन्हें इस पर कोर्ट में हलफनाम दायर करके पुनर्विचार की मांग करनी चाहिए।’
कांग्रेस के लिए डिफेंस सेक्टर हमेशा फंडिंग का सोर्स रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और डिफेंस सेक्टर या तो पंचिंग बैग या फंडिंग सोर्स रहे। मोदी ने कहा कि 1940-50 के दशक में हुए जीप घोटाले से लेकर 80 के दशक में हुए बोफोर्स घोटाले और अगस्ता वेस्टलैंड समेत पनडुब्बी घोटाले तक डिफेंस सेक्टर को लूटा है। उनका ध्यान सिर्फ पैसा बनाने पर रहता है, भले ही सेना का मनोबल टूट जाए। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने सेनाओं को ऑपरेशनल आजादी दी, ताकि वह देश को नुकसान पहुंचाने वालों को सबक सिखाएं।
साप्ताहिक रिपोर्ट: इस सप्ताह 558 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के विपरीत भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह छोटी सी बढ़त के साथ बंद हुए। पूरे सप्ताह में सेंसेक्स एक असमान चाल का साथ छोटे दायरे में ट्रेड करता रहा सेंसेक्स ने 558 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की बढ़त दिखाई तथा 54884.66 पर समाप्ति दी। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी 86 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़ 16352.45 पर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी तगड़ी उछाल के साथ 3.90 प्रतिशत बढ़ 35613.30 पर बंद हुआ। इंडिया विक्स 7.01 प्रतिशत ठंडा हो 21.48 पर रहा। निवेशक तथा ट्रेडर कुछ प्रमुख घटनाक्रमों जैसे द्वितीय सप्ताह में आरबीआई की बैठक, 14-15 जून को यूएस फेड की संभावित बैठक पर दृष्टि रख जून माह की कटान को ले कर अपन रुख निश्चित कर सकते हैं।
तिमाही के कॉरपोरेट वित्तीय परिणाम शीघ्र ही समाप्त होने वाले हैं,इसलिए आनेवाले दिनों में सीमित उतारचढ़ाव होने की ही संभावना है। निफ्टी के शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 9.91 % की बढ़त रही जबकि डिविज लैब 18.41 % गिरा। क्ष्रेत्र विशेश में निफ्टी फाइनेंस में 4.32 प्रतिशत,उसके पश्चात निफ्टी ऑटो में 3.26 प्रतिशत की सर्वाधिक वृद्धि देखी गयी। निफ्टी फार्मा, एनर्जी, रियलिटी एवं पीएसई 3 प्रतिशत से अधिक गिरे।
मिडकैप 0.77 प्रतिशत बढ़ा,स्माल कैप 3.42 प्रतिशत गिरा।तकनीकी रूप से, निफ्टी में साप्ताहिक चार्ट पर लोनव टेल के साथ बुलिश कैंडल बनाया है जो यह दर्शाता है कि निफ्टी पर 15900 पर शक्तिशाली सपोर्ट है, तेजी में 16800 एक शक्तिशाली अवरोधक का कार्य कर सकता है। इंडेक्स ने पिछली होरीजेंटल लाइन से सपोर्ट लिया है तथा 22 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ है जो निकट अवधि में और भी उछाल की रैली का संकेत है।
आर एस आई न्यूट्रल क्षेत्र में है तथा एम ए सी डी दैनिक चार्ट में सकारात्मक क्रॉसओवर दिख रहा है जो कुछ रिवर्सल का संकेत दे रहा है।ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16500 तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पूत में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर है। कुलमिला कर निफ्टी का सपोर्ट 16000 है। तेजी आने पर 16500 एवं उसके पश्चात 16750 एक तात्कालिक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34300 है, अवरोध 36800 है।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
साप्ताहिक रिपोर्ट: उतारचढ़ाव के बीच निफ्टी 0.5 % चढ़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ये सप्ताह घरेलू सूचकांकों के लिए बहुत उतार चढ़ाव भरा रहा तथा सप्ताहंत में निफ्टी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस सप्ताह मेटल शेयरों में तीव्र बिकवाली के बीच भारतीय सूचकांको की मंदी भरी शुरुआत हुई तथा वैश्विक आर्थिक गिरावट की आशंका से रिस्क फ्री सम्पतियों के प्रति निवेश की अवधारणा ने भी मंदी को बल दिया।
हालांकि सप्ताह मध्य के बाद भारतीय शेयरों में पिटे हुए वित्तीय एवं मेटल शेयरों में निवेशकों की खरीदारी से तीन दिनों की गिरावट पर रोक लगी।बढ़ती मुद्रास्फिति का दबाव,पूरे विश्व मे मुद्रा नीति में आक्रामक कड़ाई आदि कारकों से भारतीय इक्विटी से विदेशी पूंजी का निकलना जारी रहा। इस सप्ताह इंडिया विक्स 7 % गिरकर 21.48 पर बंद हुआ।क्षेत्र विशेष में बैंकिंग तथा ऑटो सेक्टर में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि मेटल एवं एनर्जी सबसे अधिक गिरे।
शेयरों में एचडीफसी लाइफ,कोटक बैंक, एचडीएफसी सबसे अधिक बढ़े जबकि डिविज लैब,जेएसडब्लू स्टील,ओएनजीसी में सर्वाधिक गिरावट रही।अगले सप्ताह के लिए महत्वपूर्ण आंकड़ो में भारत की वित्तीय वर्ष वर्ष 2022 की चौथी तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर,भारत का वित्तीय घाटा,चीन की विनिर्माण पीएमआई,यूएस की बेरोजगारी दर आदि हैं।
सुमीत बगड़िया
कार्यकारी निदेशक
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पी.चिदंबरम का सवाल- मोदी सरकार ने सिर्फ 36 विमान ही क्यों खरीदे?
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल : राहुल बोले- साबित करके दिखाएंगे कि चौकीदार चौर है
दैनिक भास्कर हिंदी: सुप्रीम फैसले के बाद जेटली का राहुल पर तंज- राफेल डील में जिसने बाधा डाली, उसे मुंह की खानी पड़ी
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल डील पर संसद में बहस को BJP तैयार, SC से मिल चुकी है क्लीनचिट
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल डील पर केन्द्र सरकार को बड़ी राहत, SC ने सभी याचिकाओं को किया खारिज