- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- निजी अस्पतालों को उपलब्ध कराई जाए...
निजी अस्पतालों को उपलब्ध कराई जाए पीपीई किट, सरकारी याेजनाओं के बकाया बिल भुगतान की भी गुहार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान निजी अस्पतालों में जारी आपातकालीन सेवा के कारण वहां कोरोना संक्रमित के पहुंचने की संभावना बनी रहती है। ऐसे उसकी देखभाल के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए निजी अस्पतालों को पीपीई किट उपलब्ध कराए जाने की मांग विदर्भ हॉस्पीटल एसोसिएशन ने की है। एसोसिएशन ने सरकारी योजनाओं से संबंधित बकाया भुगतान का भी मामला उठाया है। निजी अस्पतालों में लॉकडाउन के दौरान आपातकालीन सेवा जारी है।
अन्य सेवाओं के ठप रहने के कारण अधिकतर अस्पतालों के सामने आर्थिक संकट उठ खड़ा हुआ है। इसके साथ आपातकाल के कारण मास्क, सेनिटाइजर, सुरक्षा किट जैसी अत्यावश्यक चीजें के कारण अतिरिक्त खर्च भी आ गया है। सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं रोके जाने का भी निर्देश दिया गया है। अधिकतर अस्पताल इस माह के वेतन समेत अन्य खर्च उठा सकते हैं लेकिन अगले माह के लिए संकट गहरा सकता है। ऐसे में विदर्भ हॉस्पीटल एसोसिएशन ने केंद्र व राज्य सरकार से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से पुराने बकाया बिलों के जल्द से जल्द भुगतान की अपील की है।
अध्यक्ष विदर्भ हॉस्पीटल एसोसिएशन डॉ अशोक अरबट के मुताबिक हर अस्पताल के मासिक खर्च होते हैं। वेतन भुगतान, बैंक की इएमआई जैसे जरूरी खर्च हैं। जबकि अस्पतालों में कामकाज नहीं के बराबर हो रहा है। ऐसे में सरकारी योजनाओं के बकाया के भुगतान से अस्पतालों को काफी राहत मिल सकत है।
Created On :   5 April 2020 2:59 PM IST