फडणवीस ने कहा- पालघर घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए सरकार

Government should conduct a high-level investigation for Palghar incident-Fadnavis
फडणवीस ने कहा- पालघर घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए सरकार
फडणवीस ने कहा- पालघर घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने पालघर में जून अखाड़े के दो साधुओं की हुई हत्या के मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। रविवार को ट्वीट कर फडणवीस ने कहा कि पालघर में मॉब लिंचिंग की घटना का वीडियो हैरान करने वाला है और अमानवीय है। कोरोना के संकट में ऐसी घटनाएं परेशान करने वाली हैं। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार साधुओं के हत्या मामले की उच्च स्तरीय जांच कराएं। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। महंत गिरी ने पालघर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात करके अपना विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि घटना का अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे।
 
आंकडों का हेर-फेर दूर करें सरकार - फडणवीस 

फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के मरीजों के आंकड़ों के हेर- फेर को दूर करने की मांग की है। फडणवीस ने कहा कि अगर सरकार की ओर से आंकड़ों को छिपाने का प्रयास हो रहा होगा तो यह घातक होगा। फडणवीस ने कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों के राज्य सरकार, चिकित्सा शिक्षा विभाग और मुंबई मनपा के आंकड़े में विभिन्ना है। मुंबई मनपा ने कोरोना जांच के नियमों में बदलाव किया है। कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए जिन लोगों में लक्षण नहीं है। ऐसे लोगों की जांच नहीं करने का फैसला किया है। लेकिन सरकार और मनपा को आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना मरीजों के संपर्क वाले लोगों को भी जांच करने चाहिए। 
 

Created On :   20 April 2020 10:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story