दिव्यांगों - विधवाओं को न्यूनतम 3 हजार रूपए प्रति माह दे सरकार

Government should give minimum 3000 per month to the disabled and widows
दिव्यांगों - विधवाओं को न्यूनतम 3 हजार रूपए प्रति माह दे सरकार
नवनीत राणा की मांग दिव्यांगों - विधवाओं को न्यूनतम 3 हजार रूपए प्रति माह दे सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने केन्द्र सरकार से दिव्यांगों, विधवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, मानसिक रूप से कमजोर लोगों और अनाथ बच्चों को न्यूनतम तीन हजार रूपये प्रति माह देने और इनका जीवन बीमा कराने की मांग लोकसभा में उठाई है। उन्होने कहा कि इन्हें अभी एक हजार रूपये मिल रहा है, जो अपर्याप्त है। नवनीत राणा ने यह मसला लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया। उन्होने बताया कि महाराष्ट्र में दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को तय एक हजार रूपये की राशि भी समय पर नहीं मिलती। कभी-कभी तो पैसे मिलने में तीन महीने तक की देरी हो जाती है। उन्होने मांग की कि ऐसे असहाय और जरूरतमंद लोगों को सरकार एक हजार रूपये की जगह कम-से-कम तीन हजार रूपये प्रति माह देने की व्यवस्था करे ताकि ये ठीक से अपना गुजारा कर सकें। सांसद ने ऐसे सभी व्यक्तियों को जीवन बीमा की सुविधा देने की मांग भी की है।
 

Created On :   4 April 2022 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story