- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लंपी बीमारी को रोकने के लिए सरकार...
लंपी बीमारी को रोकने के लिए सरकार जारी करे एसओपी, राजू शेट्टी ने दायर की जनहित याचिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पशुओं में फैली लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश देने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के प्रमुख अन्ना शेट्टी (राजू शेट्टी) की ओर से दायर की गई हैं। याचिका में दावा किया गया है कि गाय व अन्य पशुओं में लंपी बीमारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है फिर भी राज्य सरकार इस बीमारी को लेकर उदासीन नजर आ रही है। याचिका के मुताबिक प्राणियों में फैले लंपी नामक चर्म रोग की रोकथाम के लिए सिर्फ परिपत्र व अधिसूचनाएं जारी कर दी गई है लेकिन इन्हें अमल में लाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है। याचिका में अब तक सरकार ने लंपी बीमारी को रोकने के लिए जो कदम उठाए वे पर्याप्त नहीं है। जबकि सरकार को प्राणियों को बीमारी से बचाने से संबंधित कानून के तहत कदम उठाने चाहिए। याचिका में आग्रह कियागया है कि प्राणियों को लंपी जैसी प्राणघातक बीमारी से बचाने के लिए राज्य सरकार व कृषि, पशुसंवर्धन एवं दुग्ध विकास विभाग को आदर्श परिचालन संहिता(एसओपी) जारी करने का निर्देश दिया जाए। इसके साथ ही राज्य में प्राणियों को लंपी से बचाने के लिए पशुओं के इलाज में डिप्लोमा करनेवाले लोगों को भी डाक्टरों के साथ तैनात किया जाए ।
याचिका में कहा गया है कि राज्य में भारी बारिश के चलते किसानों को पहले ही काफी आर्थिक नुकसान हुआ है ऐसे में यदि लंपी बीमारी बढी तो किसानों की मुश्किले और बढेगी। याचिका में कहा गया है कि मूक प्राणी बोलकर अपना दुख नहीं व्यक्त कर सकते है। इसलिए उनके प्रति उपेक्षित रवैया अपनाया जा रहा है। याचिका में सरकार को लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए ठोस उपाययोजना व रणनीति बनाने का निर्देश देने की मांग की गई है। अधिवक्ता अजिंक्य उडाने की ओर से दायर इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है।
Created On :   10 Oct 2022 9:49 PM IST