अण्णासाहब महामंडल को 100 करोड़ उपलब्ध कराए सरकार

Government should provide 100 crores to Annasaheb Mahamandal - Patil
अण्णासाहब महामंडल को 100 करोड़ उपलब्ध कराए सरकार
नरेंद्र पाटील ने कहा अण्णासाहब महामंडल को 100 करोड़ उपलब्ध कराए सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार मराठा समाज के युवाओं को उद्योग शुरू करने के लिए कर्ज उपलब्ध कराने वाले अण्णासाहब पाटील आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल को 100 करोड़ रुपए तत्काल उपलब्ध कराए। अण्णासाहब पाटील महामंडल के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र पाटील ने सरकार से यह मांग की है। सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि फडणवीस सरकार के कार्यकाल में महामंडल की ओर से मराठा समाज के 29 हजार उद्यमियों को कर्ज उपलब्ध कराया गया था। बैकों के इस कर्ज का ब्याज महामंडल भरता है।

कर्ज पर ब्याज का भुगतान चुकाने के लिए महामंडल को प्रति महीने 8 करोड़ रुपए की जरूरत पड़ती है। राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनने के बाद महामंडल को 50 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई थी। लेकिन सरकार ने इस साल महामंडल को केवल 12.50 करोड़ रुपए उपलब्ध कराया है। इससे महामंडल के पास कर्ज के ब्याज के भुगतान चुकाने के लिए राशि उपलब्ध नहीं है। इसलिए सरकार को महामंडल को 100 करोड़ रुपए की मदद करनी चाहिए। 

 

Created On :   7 Sep 2021 8:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story