सरकार ने एल्गार परिषद को लक्ष्य बना की कार्रवाई - प्रकाश आंबेडकर ने विजय स्तंभ को किया अभिवादन

Government targets on Elgar Council for action - Prakash Ambedkar
सरकार ने एल्गार परिषद को लक्ष्य बना की कार्रवाई - प्रकाश आंबेडकर ने विजय स्तंभ को किया अभिवादन
सरकार ने एल्गार परिषद को लक्ष्य बना की कार्रवाई - प्रकाश आंबेडकर ने विजय स्तंभ को किया अभिवादन

डिजिटल डेस्क, पुणे। भारिज बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने मंगलवार को कहा कि मराठा और ओबीसी समाज में दरार निर्माण करने की कोशिश की गई थी। यह दरार एल्गार परिषद के माध्यम से मिटाने की कोशिश की गई, लेकिन सरकार ने परिषद को ही लक्ष्य बनाया। एडवोकेट आंबेडकर ने कोरेगांव भीमा स्थित विजय स्तंभ जाकर अभिवादन किया। इसके बाद उन्हाेंने कहा कि मराठा और ओबीसी समाज में दरार निर्माण करने की कोशिश की गई।

एल्गार परिषद के माध्यम से दरार मिटाने को कोशिश की गई, हालांकि सरकार ने परिषद को ही लक्ष्य बनाकर आयेाजक तथा अन्य पर कार्रवाई की। जिन्हाेंने दंगे करवाए उन पर कार्रवाई नहीं की गई। इन दो समाजाें में दंगे न हो, आपस में भाईचारा बना रहे इस लिए जिन्होंने समन्वय किया, उन्हें ही नोटिस जारी किए गए। मुख्य आरोपी भिड़े को नोटिस ही नहीं जारी हुआ। पिछले साल ने हिंसा करवाई उन्हें नोटिस नहीं दिया गया। आंबेडकर ने सरकार पर आरोप लगाते ये बातें कहीं।

कोरेगांव भीमा में लाखों की भीड़
हर साल 1 जनवरी कोरेगांव भीमा में विजस स्तंभ को अभिवादन करने के लिए राज्य के कोने कोने से लाखों आंबेडकर अनुयायी आते हैं। इस साल उनकी संख्या अधिक बढ़ गई है। सोमवार रात से ही अनुयायी कोरेगांव भीमा में दाखिल होना शुरू हुए। यहां के स्थानीय नागरिकों ने उनका स्वागत किया। प्रशासन द्वारा उन्हें सुविधाएं मुहैया की गई। पिछले साल इस दिन हुई हिंसा की पृष्ठभूमि पर जिला पुलिस ने परिसर में कड़ा बंदोबस्त तैनात किया था जिस कारण किसी भी प्रकार की बुरी घटना नहीं हुई और सभी सभाएं तथा कई कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। 

Created On :   1 Jan 2019 12:56 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story