केंद्र से सरकार करेगी दूसरे राज्यों से 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की मांग

Government will demand supply of 500 metric tons of oxygen from other states from the Center
केंद्र से सरकार करेगी दूसरे राज्यों से 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की मांग
केंद्र से सरकार करेगी दूसरे राज्यों से 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य सरकार दूसरे राज्यों से लगभग 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की मांग केंद्र सरकार से करेगी। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने कहा कि राज्य में फिलहाल 1250 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। जबकि दूसरे राज्यों के जामनगर, भिलाई और बेल्लारी जिले से लगभग 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध हो रहा है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 6 लाख 85 हजार सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 10 से 15 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ सकती है। कोरोना के मरीजों को बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य के लिए 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की जाएगी। टोपे ने कहा कि केंद्र सरकार 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन आयात करने वाली है। उसके जरिए भी राज्य को ऑक्सीजन मिलने की संभावना है। अहमदनगर के लिए जाने वाले ऑक्सीजन के टैंकर को पुणे में रुकाए जाने के सवाल पर टोपे ने कहा कि इस तरह की घटनाएं आगे से नहीं होंगी। यदि किसी जिले को ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता पड़ गई है इसके लिए उच्चस्तरीय समिति से अनुमति लेना आवश्यक रहेगा। टोपे ने कहा कि राज्य में रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण राज्य के औषधि व प्रशासन विभाग (एफडीए) और जिलाधिकारियों के माध्यम से किया जाएगा।  

छह जगहों पर तैयार होंगे 500 बिस्तर 

टोपे ने कहा कि नागपुर के खापरखेडा थर्मल पावर स्टेशन, अकोला के पारस, बीड़ के परली, रायगड के पेण, अलीबाग के थल, वर्धा के लॉइड स्टील प्लांट में ऑक्सीजन तैयार किया जा रहा है। लेकिन इन स्थानों पर बॉटलिंग प्लांट की सुविधा नहीं होने के कारण ऑक्सीजन यहां से नहीं ले जाया जा सकता है। इसलिए इन छह जगहों पर प्रत्येक 500 बिस्तर का अस्पताल तैयार करके मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की योजना है। इससे राज्य में कोरोना के मरीजों के लिए 3 हजार बिस्तर उपलब्ध हो सकेगा। 

18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के टीकाकरण पर जोर

टोपे ने कहा कि राज्य में 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार सीरम संस्थान की कोविशिल्ड समेत विदेश से टीका खरीदकर टीकाकरण करेगी। टोपे ने कहा कि सीरम संस्थान राज्य के सरकारी अस्पतालों को कोविशिल्ड टीके के लिए प्रति डोज 400 रुपए और निजी अस्पतालों को 600 रुपए वसूलेगा। टोपे ने कहा कि अमेरिका के टीके की कीमत 1500 रुपए और रसिया और चीन के टीकी की कीमत 750 रुपए है। टोपे ने कहा कि राज्य में 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों को टीकाकरण के लिए पर्याप्त टीका उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार से मांग की जाएगी। टोपे ने कहा कि यदि सेना के अस्पतालों का इस्तेमाल करने की अनुमति मिलती है तो मुंबई, पुणे और अहमदनगर के कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए काफी मदद मिल सकेगी। 


 

Created On :   21 April 2021 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story