एसटी महामंडल का हो सकता है निजीकरण

Governments decision - ST Mahamandal may be privatized
एसटी महामंडल का हो सकता है निजीकरण
सरकार का फैसला! एसटी महामंडल का हो सकता है निजीकरण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एसटी महामंडल के कर्मचारियों की हड़ताल से परेशान प्रदेश सरकार एसटी महामंडल के निजीकरण का फैसला ले सकती है। बीते कई दिनों से जारी हड़ताल के बाद सरकार अब एसटी महामंडल के निजीकरण के विकल्पों पर गंभीरता से विचार करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने एसटी महामंडल के अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें एसटी महामंडल के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने भी मौजूद थे। बैठक में एसटी महामंडल के निजीकरण के संबंध में चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार बैठक में एसटी महामंडल के निजीकरण के विकल्पों पर सुझाव देने के लिए एक सलाहकार कंपनी के नियुक्त करने के संबंध में सहमति बनी है। सूत्रों की मानें तो एसटी महामंडल का तीन चरणों में निजीकरण किया जा सकता है। पहले चरण में एसटी महामंडल के लंबी दूरी के मार्ग की बसों का निजीकरण हो सकता है। हालांकि निजीकरण के बाद एसटी की बसों का किराया नहीं बढ़ेगा। दूसरी ओर एसटी प्रशासन के निजीकरण के प्रयास पर भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर ने कहा है कि हड़ताल खत्म न होता देख सरकार कर्मचारियों के साथ विश्वासघात करने की कोशिश कर रही है। 

Created On :   19 Nov 2021 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story