राज्यपाल संवैधानिक पद उन्हें टारगेट करना अयोग्य

Governor constitutional post unqualified to target him
राज्यपाल संवैधानिक पद उन्हें टारगेट करना अयोग्य
नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना   राज्यपाल संवैधानिक पद उन्हें टारगेट करना अयोग्य

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्यपाल के अभिभाषण पर हंगामे को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राज्यपाल संवैधानिक पद होता है। संवैधानिक पद पर रहकर राज्यपाल संविधान के अनुरूप कार्य करते हैं। लिहाजा उन्हें इस तरह टारगेट किया जाना अयोग्य है। गोवा में फोन टैपिंग मामले को लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत के बयान पर फडणवीस ने कहा कि इस तरह की बातें सुनने से मेरा मनोरंजन होता है। शनिवार को विमानतल पर संवाद माध्यम के प्रतिनिधियों से फडणवीस ने चर्चा की। 

वक्तव्य का विरोध

विधानमंडल के बजट अधिवेशन में आरंभ से ही हंगामा हो रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी के एक वक्तव्य का विरोध किया जा रहा है। विरोध के कारण राज्यपाल को अभिभाषण अधूरा छोड़ना पड़ा है। फडणवीस ने कहा कि राज्यपाल को लेकर जो कुछ भी किया जा रहा है, उससे लगता है कि यह सब नियोजित कार्य है। जानबूझकर असंवैधानिक कृति की जाती है, फिर राज्यपाल के विरोध में बोला जाता है। एक तरह से नरेटिव तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। 

राऊत ने कसा व्यंग्य : गोवा में कांग्रेस नेता के फोन टैपिंग मामले को लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने ताना मारा है। उन्होंने कहा है कि पहले महाराष्ट्र में भी विपक्ष के नेताओं के फोन टैप किए गए। संयोग मानें या कुछ और कि पहले जो नेता महाराष्ट्र में नेतृत्व कर रहा था, वह अब गोवा में प्रभारी है। राऊत के गंभीर आरोपों पर फडणवीस ने केवल यही कहा कि ऐसी बातें सुनकर मेरा मनोरंजन होता है। 

Created On :   6 March 2022 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story