- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम पंचायतें नियमित रूप से करें...
ग्राम पंचायतें नियमित रूप से करें करारोपण: बालागुरू के
डिजिटल डेस्क पन्ना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालागुरू के ने समस्त ग्राम पंचायतों कों प्राथमिकता से करारोपण करने के निर्देश दिये है साथ ही उसे पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज करने की बात कही। गौरतलब है कि पंचायतों के द्वारा जलस्वच्छता एवं सम्पत्ति कर की वसूली की जाती है जिसका उपयोग ग्राम पंचायत के विकास कार्यो मे किया जाता है। जिले मे जल कर की ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्ट जनपद पंचायत शाहनगर की 52 ,पवई की 35, पन्ना की 73, अजयगढ की59, एवं गुनौर की 80 ग्राम पंचायतों द्वारा की गई है।इसी प्रकार स्वच्छता कर जनपद पंचायत शाहनगर की80 पवई की77 पन्ना की 78 अजयगढ की 62 एवं गुनौर की 80 ग्रामा पंचायतों द्वारातथा सम्पत्ति कर पवई की 61शााहनगर की 53 पन्ना की 67 गुनौर की 80 एवं अजयगढ की 62 पंचायते ऑनबोर्ड की गई मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा करदाताओं की संख्या बढाने एवं नियमित कर वसूली करते हुये उसकी ऑनलाईन प्रविष्ट करने के कार्य को प्राथिमिकता पूर्वक करने के निर्देश दिये गये हेै।
Created On :   2 Feb 2022 10:26 AM IST