पुलिस मोटर सायकिल रैली का जबलपुर में किया गया भव्य स्वागत

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में भोपाल से हुई थी रवाना   पुलिस मोटर सायकिल रैली का जबलपुर में किया गया भव्य स्वागत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया गया रहा है, इसी क्रम में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा भी अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एक मोटर सायकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ भोपाल में 22 अक्क्टूबर को गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन नरोत्तम मिश्रा द्वारा किया गया। रैली में 42 जवान शामिल हैं। मोटर सायकिल रैली भोपाल से प्रारम्भ होकर मध्य प्रदेश के सिहोर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा सिवनी, मण्डला, होते हुये आज जबलपुर पहुंची।  पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में जिले की सीमा थाना बरेला अंतर्गत नागा घाटी में  मोटर सायकिल रैली का भव्य स्वागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात संजय कुमार अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक लाईन मयंक सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा, थाना प्रभारी बरेला उप निरीक्षक मुनेश कोल तथा  पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर फूलों की माला पहनाते हुये एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। जिले की सीमा से मोटर सायकिल रैली रवाना होकर पैंटीनाका होते हुये मालगोदाम, तथा मालगोदाम होते हुये टाउन हाल गांधी स्मारक भवन विक्टोरिया होते हुये वापस अधारताल होते हुये जिला कटनी के लिये रवाना की गयी। रैली का भव्य स्वागत शहर में पैंटीनाका चोराहा, मालगोदाम चौक, घंटाघर,  बड़ी ओमती चौक , टाउन हाल , अधारताल तिराहा, पनागर, में किया गया। वाहन रैली मे उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा मालगोदाम में राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह जी  की प्रतिमा पर एवं टाउन हाल में गॉधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। उल्लेखनीय है कि मोटर सायकिल रैली कटनी, छतरपुर, सागर, अशोक नगर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ होते हुये दिनॉक 1-11-2021 को भोपाल पहुचेगी।  जबलपुर जिले में मोटर साइकिल रैली  के स्वागत स्थलों पर संबंधित थाना प्रभारी के बल के साथ उपस्थित थे कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों के द्वारा भी स्वागत किया गया है।
 

Created On :   25 Oct 2021 10:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story