- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रेलवे प्लेटफार्म सर्फेस पर रखने से...
रेलवे प्लेटफार्म सर्फेस पर रखने से खराब हो रहा ग्रेनाइट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर वॉशेबल एप्रॉन का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 9 जनवरी से शुरू हुआ है। इस कार्य में प्लेटफार्म से निकाला गया मलबा और अन्य सामान प्लेटफार्म पर ही रखा जा रहा है, जिससे प्लेटफार्म सर्फेस खराब हो रही है। प्लेटफार्म सर्फेस के लिए कुछ समय पहले ही अाईओडब्ल्यू की ओर से 22 लाख का कार्य किया था।
जमने लगा मलबा
मध्य रेलवे नागपुर मंडल के नागपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर वॉशेबल एप्रॉन का कार्य चल रहा है। इस कार्य का ठेका रेलवे ने एक निजी कंपनी काे दिया है। प्लेटफार्म एक की पूरी जिम्मेदारी इस कंपनी को दी गई है। इसके कार्य के लिए पुराने प्लेटफार्म से निकलने वाले स्लीपर और कचरा निकालकर वहां पर नए सीमेंट के स्लीपर लगाए जा रहे हैं, लेकिन पुराना और खराब मलबा प्लेटफार्म सर्फेस पर रखा जा रहा है। इस कारण प्लेटफार्म पर लगा ग्रेनाइट खराब होने लगा है। जब से कार्य शुरू हुआ है, इसी तरह से कार्य किया जा रहा है। मलबा 4-5 दिनों से वहां पड़ा हुआ है, जिससे वह जम गया है।
मेंटेनेंस पानी में
नागपुर रेलवे स्टेशन पर मेंटेनेंस साफ-सफाई और अन्य कार्य आईओडब्ल्यू की ओर से होता है। इस बार प्लेटफार्म के नवीनीकरण का कार्य अन्य कंपनी काे दी गई है। कार्य के दौरान प्लेटफार्म से मलबा निकल रहा है। साथ ही पुराने लकड़ी के स्लीपर भी निकाले जा रहे हैं। इस पूरे मलबे को प्लेटफार्म सर्फेस पर रखा जा रहा है, जिससे सर्फेस खराब होने लगा है। इसके मेंटेनेंस और सफाई के लिए रेलवे रोजाना कार्य करता है, लेकिन कॉन्ट्रैक्टर की लापरवाही के कारण प्लेटफार्म खराब हो रहा है।
लाखों का काम खतरे में
कुछ ही समय पहले नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर कार्य किया गया था। लगभग 22 लाख रुपए खर्च किए गए थे। इसके बाद से प्लेटफार्म सर्फेस पर लगाए गए ग्रेनाइट को पॉलिश रखने और साफ रखने के लिए रोज मेंटेनेंस किया जाता है। कार्य के कारण पूरा सर्फेस खराब हो रहा है, जिससे 22 लाख रुपए का कार्य करने का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा।
खराब होने पर वही सुधारेंगे
अगर सर्फेस खराब होती है, तो कॉन्ट्रैक्टर को ही सुधार कर देना होगा। हमने नियम व शर्तों के आधार पर ही कॉन्ट्रैक्ट दिया है।| -एस. जी. राव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, मध्य रेल नागपुर मंडल
Created On :   3 Feb 2020 1:04 PM IST