जिले की 16 गौशालाओं के लिए अनुदान राशि स्वीकृत

Grant amount approved for 16 Gaushalas of the district
जिले की 16 गौशालाओं के लिए अनुदान राशि स्वीकृत
पन्ना जिले की 16 गौशालाओं के लिए अनुदान राशि स्वीकृत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में संचालित 16 गौशालाओं में भूसा, दाना के लिए अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इनमें श्री विद्यासागर गौरक्षा एवं संवर्धन पवई को 49 लाख 49 हजार 235 रूपयेए श्री राम असहायक जन चैरिटेबिल सोसायटी झिन्ना अजयगढ को 4 लाख 63 हजार 905 रूपये, शासकीय कृषि प्रक्षेत्र गौशाला अजयगढ को 91 हजार 500 रूपये, शासकीय कृषि प्रक्षेत्र गौशाला भैसवाही गुनौर को 96 हजार 75 रूपये, श्री सिद्धनाथ गौसेवा सदन देवगांव अजयगढ को 5 लाख 505 रूपये, प्रबंधक पशु आहार संयंत्र सिरौंजा सागर को सुदाना पशु आहार के लिए 20 लाख 33 हजार 740 रूपयेए मनरेगा गौशाला लुहरहाई.पन्ना को 1 लाख 7 हजार 360 रूपये, मनरेगा गौशाला बडागांव पन्ना को 93 हजार 940 रूपये, मनरेगा गौशाला चांदा राजपुर पन्ना को 74 हजार 420 रूपये, मनरेगा गौशाला सिंहपुर अजयगढ को 1 लाख 22 हजार रूपये,  मनरेगा गौशाला खोरा अजयगढ को 1 लाख 24 हजार 440 रूपये, मनरेगा गौशाला पिस्टा.अजयगढ को 1 लाख 19 हजार 560 रूपये, मनरेगा गौशाला मोहाना अजयगढ को 1 लाख 19 हजार 560 रूपये, मनरेगा गौशाला रैपुरा शाहनगर को 30 हजार 500 रूपये, मनरेगा गौशाला बघबारकला शाहनगर को 24 हजार 400 रूपये, मनरेगा गौशाला आमा शाहनगर को 1 लाख 31 हजार 760 रूपये, मनरेगा गौशाला शाहनगर को 1 लाख 29 हजार 320, मनरेगा गौशाला रैयासांटा शाहनगर  को 85 हजार 400 रूपये, मनरेगा गौशाला मोहन्द्रा पवई को 1 लाख 15 हजार 900 रूपये, मनरेगा गौशाला कल्दा पवई को 1 लाख 22 हजार रूपये, मनरेगा गौशाला बनौली पवई को 1 लाख 15 हजार 900 रूपये, मनरेगा गौशाला झरकुआ गुनौर को 1 लाख 15 हजार 900 रूपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है प्राप्त राशि का व्यय लेखा एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इस राशि से गौवंश हेतु भूसाए दाना क्रय पर खर्च किया जाएगा।

Created On :   26 March 2022 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story