- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- देश की पहली किसान रेल को लेकर...
देश की पहली किसान रेल को लेकर अन्नदाताओं ने दिखाया उत्साह, रात तक होती रही बुकिंग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । किसानों के खेतों में पैदा होने वाली उत्पाद फसल को देश के कोने-कोने तक रेलवे के जरिए उपलब्ध कराकर अन्नदाताओं की आय को दोगुनी करने के उद्देश्य से शुरू की गई देश की पहली किसान रेल को लेकर जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों के किसानों और व्यापारियों ने खासा उत्साह दिखाया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जबलपुर पार्सल कार्यालय में किसानों द्वारा करीब डेढ़ टन खाद्य सामग्री और दवाओं की बुकिंग कराई गई। जिसका अम्बार मुख्य रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय के सामने दिखाई दिया। किसान रेल में आवश्यक सामग्री की बुकिंग रात तक जारी रही। वहीं नरसिंहपुर स्टेशन पर फल-सब्जियों के साथ डेढ़ टन नींबू की बुकिंग की गई। कटनी में ढाई टन खाद्यान्न एवं रोजमर्रा की सामग्री बुक हुई। जिनकी देर रात ट्रेन आने पर लोडिंग की जाएगी। गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह रेलवे मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किसान रेल को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। यह रेल महाराष्ट्र के देवलाली स्टेशन से बिहार के दानापुर स्टेशन तक जाएगी। इस ट्रेन से फल-सब्जियों जैसे आइटमों की ढुलाई की जा रही है, जो कि जल्दी खराब हो जाते हैं इसलिए किसान रेल में रेफ्रिजरेटेड कोच लगाए गए हैं। इसे रेलवे ने 17 टन की क्षमता के साथ नए डिजाइन के रूप में निर्मित करवाया है।
Created On :   8 Aug 2020 3:42 PM IST