शक्ति की भक्ति का शानदार आगाज़

दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव-2022: डांडिए की खनक, गगरी की चमक, खिलखिलाते चेहरे और एक से बढ़कर एक प्रॉप्स ने हर किसी को किय शक्ति की भक्ति का शानदार आगाज़

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रोशनी से जगमग पंडाल की खूबसूरती देखते ही बनी, सतरंगी परिधानों ने गरबे की चमक बढ़ा दी, सर्किल में प्रतिभागी और उनको निहारते लोग बेहद ही उत्साहित दिखे। यह नजारा देख ऐसा लगा जैसे लोगों को कितना इंतजार था इस क्षण का। बस कुछ ही देर में हाथों में टिमटिमाते दीप लेकर माता रानी की आरती ऊँ जयो जयो माँ जगदम्बे...के साथ शुरू हुआ दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव 2022, एमएलबी ग्राउंड में इस चार दिवसीय उत्सव का आगाज़ बड़े ही शानदार अंदाज में हुआ। फिर कभी नहीं भूल पाने वाले क्षण को हर किसी ने अपने कैमरे में कैद किया। डांडिए की खनक, गगरी की चमक, खिलखिलाते चेहरे और एक से बढ़कर एक प्रॉप्स ने हर किसी को खासा आकर्षित किया।
गरबे की खूबसूरती इनसे ही
गोल घेरे में सभी पार्टिसिपेंट्स ने पारंपरिक परिधानों में गरबा किया। गुजराती परिधानों की वैरायटी देखते ही बनी। कुर्ता, धोती, कशीदाकारी वाली ड्रेस केडिय़ू, सिली हुई धोती चोरन को ब्वॉयज़ ने पहना। वहीं गल्र्स ने चनिया चोली, रंग-बिरंगी चुनरी, चनियो, अंगिया पहनकर कदम थिरकाए। इसी के साथ माँग टीका, हाथों में चूडिय़ाँ, पैरों में पायल, नाक में नथ, गले में हार की चमक ने लुक को गुजराती रंग में रंग दिया।
इन गानों में कदम हैं कि रुके ही नहीं
- तन मन में भक्ति ज्योत तेरी ओ माता जलती रहे...
- अवी गई रात...अरे झूमों मेरे साथ।
- अम्बे से कह दो गरबा खेलेंगे...
- तारा बिना श्याम मने...
- आधा है चन्द्रमा रात आधी...
मातारानी के पूजन से शुरुआत -
गरबे की शुरुआत मातारानी के पूजन आरती से की गई। कार्यक्रम में दैनिक भास्कर परिवार के प्रबंध संचालक कैलाश अग्रवाल, संयुक्त प्रबंध संचालक राकेश अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती बॉबी अग्रवाल, संचालक शिवा अग्रवाल, परिधि अग्रवाल, पलक अग्रवाल के साथ सभी प्रतिभागियों ने माँ की आराधना की।
खुशबू और स्वाद बेमिसाल
गरबे के साथ-साथ लोगों ने परिसर में लगे फूड स्टॉल्स के व्यंजनों का भी जमकर लुत्फ उठाया। दैनिक भास्कर गरबा मैन्यू में स्पेशल वेज मोमोज़, पनीर मोमोज़, वेज मंचूरियन से लेकर पनीर चिली को लोगों ने खाया.............। व्रत वालों के लिए फलाहारी गटपट, साबूदाना खिचड़ी, साबूदाना बड़ा को सभी ने पसंद किया। इसी के साथ पानी पुरी, जलेबी रबड़ी, केक, पेस्टी, रसमलाई, कोल्ड कॉफी, कोका कोला से लेकर चीज पकोड़ा सब कुछ यहाँ मौजूद था।
जहाँ नजरें ठहर गईं ...
- पगड़ी में लाइटिंग लगाकर किया गरबा।
- हाथ में सतरंगी छतरी लेकर थिरकाए कदम।
- कलरफुल रुमाल लेकर सुंदर गरबा।
- हैलमेट लगाकर गरबा करते हुए ट्रैफिक में सेफ्टी का दिया संदेश।
- मराठी धोती में गरबे का अनोखा अंदाज।
- राधा-कृष्ण की जोड़ी ने बढ़ाया उत्साह।
- गल्र्स ने लगाई स्पेशल मोर पंख वाली पगड़ी।
चला संगीत का जादू
गरबा में संगीत का जादू खूब चला। गरबा में म्यूजिक डायरेक्टर वीनू जोसफ, गायक प्रसन्न और प्रिया श्रीवास्तव, रिदम में उमेश सोनी, दीपक, मिन्टू, संतोष सोनी, शिवम पिल्ले, शेखर डे, हर्षित व यश सोनी का योगदान रहा। संचालन राजेश मिश्रा एवं संकल्प मिश्रा ने किया।
गरबा का लाइव प्रसारण
आप घर बैठे ही भास्कर गरबा का आनंद ले सकते हैं। बीटीवी भक्ति चैनल नंबर 13 और 551, यूसीएन श्रद्धा चैनल नंबर 82, डिजियाना चैनल नंबर 92, हैथवे चैनल नंबर 865 पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है।
360 डिग्री सेल्फी वीडियो
गरबा के यादगार पलों को यंगस्टर्स विशेष सेल्फी वीडियो में कैप्चर कर रहे हैं। 60 सेकेंड के स्पिन 360 डिग्री वीडियो बनवाना सभी को बहुत भा रहा है। खास बात ये है कि इसे अपने ही फोन से बनाया जा सकता है।

 

 

Created On :   29 Sept 2022 12:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story