- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जान खतरे में डालकर काम करने वाले...
जान खतरे में डालकर काम करने वाले कर्मचारियों का सम्मान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जान खतरे में डालकर ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का जिप स्वास्थ्य समिति की सभा में अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया। समिति सदस्य सलील देशमुख ने प्रस्ताव रखा। इसे सर्वसम्मति से मंजूर किया गया। जिप स्वास्थ्य समिति की तहकूब सभा शुक्रवार को हुई। उपाध्यक्ष तथा समिति सभापति मनोहर कुंभारे की अध्यक्षता में हुई सभा में जिले की स्वास्थ्य सेवा का जायजा लेकर विविध विषयों पर चर्चा की गई। जिले के ग्रामीण क्षेत्र कन्हान में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से क्या सावधानी बरती जा रही है।
इस विषय में सलील देशमुख ने जानकारी ली। सभा में स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान नहीं किए जाने संबंध में भी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया गया। भविष्य में शहर की तरह ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की समस्या पैदा होन पर क्वारेंटाइन की क्या व्यवस्था की जा सकती है, इस विषय पर विभाग से उचित नियोजन करने के निर्देश दिए गए। यदि ऐसी स्थिति पैदा होती है, तो क्वारेंटाइन की व्यवस्था गांव के बाहर करने का सलील देशमुख ने सुझाव दिया।
कई विषयों पर चर्चा के बाद कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जान जोखिम में डालकर काम कर रहे डॉक्टर्स, नर्स तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का अभिनंदन रखा, जिसे समिति सभापति मनोहर कुंभारे ने अनुमोदन देकर प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में खनीकर्म विभाग से जिला परिषद को सामग्री खरीदी के लिए 20 लाख रुपए मंजूर किए जाने की जानकारी सभापति कुंभारे ने बैठक में दी।
Created On :   18 April 2020 11:20 AM IST