कोरोना संकट के कारण व्यापारियों को राहत देने जीएसटी में होगा संशोधन

GST will be amended to give relief to traders due to Corona crisis
कोरोना संकट के कारण व्यापारियों को राहत देने जीएसटी में होगा संशोधन
कोरोना संकट के कारण व्यापारियों को राहत देने जीएसटी में होगा संशोधन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट में व्यापारियों को राहत देने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र वस्तु व सेवा कर कानून (एसजीएसटी) में संशोधन को मंजूरी दी है। इस संबंध में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की मंजूरी के बाद अध्यादेश जारी किया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल ने कानून में नई धारा 168 अ को शामिल करने को मान्यता दी है। इससे किसी भी युद्ध, महामारी, बाढ़, सूखा, आग और भूंकप जैसी आपदा की स्थिति में सरकार विभिन्न करों को भरने और अन्य सेवाओं के संबंध में तय किए गए समय की अवधि बढ़ा सकती है। 
 

Created On :   28 April 2020 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story