- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फसल नुकसान का पालकमंत्री राऊत ने...
फसल नुकसान का पालकमंत्री राऊत ने लिया जायजा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री डा. नितीन राऊत ने बेमौसम बारिश से हुई फसल नुकसान पर चिंता जताते हुए संवेदनशील होकर किसानों को मदद करने का आह्वान किया। राज्य सरकार की विविध योजना से किसानों को मदद मिले, ऐसा नियोजन करने को कहा। दो दिन में पंचनामे का काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। पालकमंत्री ने जिले के पारशिवनी, रामटेक, नागपुर ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर बेमौसम बारिश व आेलावृष्टि से हुए फसल नुकसान का जायजा लिया। पशुसंवर्धन दुग्धविकास मंत्री सुनील केदार ने भी रामटेक तहसील का दौरा कर किसानों को हुए नुकसान का जायजा लिया। दौरे बाद पालकमंत्री डॉ.नितीन राऊत ने विभागीय आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे वर्मा जिलाधीश आर. विमला, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी मिलिंद शेंडे, विद्युत कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने सौर पंप के शर्तों को सरल बनाने पर विचार करने की सूचना की। कहा कि सख्त शर्तों के कारण किसानों को अड़चन निर्माण हो रही है। बिजली पंप की क्षमता के संदर्भ में इस क्षेत्र में नियम-शर्तें शिथिल कर सकते हैं क्या? इस बारे में प्रस्ताव पेश करने को कहा।
Created On :   16 Jan 2022 6:16 PM IST