गायगांव में यात्रा की जोरदार तैयारी, मंदिर परिसर में गुढ़ीपाड़वा यात्रा उत्सव का आयोजन
डिजिटल डेस्क, खामगांव. समीप के गायगांव यहां गुढ़ीपाड़वा अवसर पर भरने वाले यात्रा की तैयारी पूरी हुई है। माता के मंदिर में दर्शन के लिए आनेवाले भक्तों के सुविधा के लिए सभी यंत्रणा सज्ज होने की जानकारी मंदिर के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल भाईजी ने दी है। शेगांव-खामगांव मार्ग पर गायगांव यहां गुढ़ीपाड़वा के दिन आसरा माता मंदिर में भव्य यात्रा का आयोजन किया जाता है। आसरा माता को पऱ्या माता, योगिनी माता ऐसा भी कहा जाता है। इस मंदिर को तीर्थक्षेत्र का दर्जा मिला हैं, बुलढाणा जिले समेत महाराष्ट्र के विविध क्षेत्र से हजारों की संख्या में भक्त यहा दर्शन के लिए आते है। यात्रा में भी शामिल होते हैं, इस देवी मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रम एवं गुढ़ीपाड़वा यात्रा अवसर पर आनेवाले भक्तों कों पीने का शुध्द पानी उसी तरह दर्शन के लिए विविध सुविधा उपलब्ध कराकर देने की तैयारी पूरी हुई है। वाहन के पार्किंग की व्यवस्था की हैं, आसरा माता मंदिर संस्थान के विश्वस्त अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय ढगे, सचिव सुभाष चव्हाण, राजहंस ढगे, प्रकाश ढगे, गजानन ढगे, संजय ढगे, गजानन अडायकर, भास्कर अडायकर, श्रीधर पाटिल, शिवाजी डकरे, महेंद्र सोनोने, सुखदेवराव सोनोने, विश्वासराव हिवराले, निलेश वाकोंडे, संजय शिरसाट, निवृत्ती नांदोकार, सुरेश सोलंके, गुलाब पवार, दिपक ढगे, मंदिर के पुजारी आदिनाथ भोईटे समेत ग्रामवासी मंडली एवं शेगांव ग्रामीण के थानेदार दिलीप वडगांवकर, पुलिस उपनिरीक्षक ज्ञानेदव ठाकरे के मार्गदर्शन में बदोबस्त रहेगा।
Created On :   22 March 2023 3:59 PM IST