- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गुनौर एसडीएम का क्षेत्र में जारी है...
गुनौर एसडीएम का क्षेत्र में जारी है सघन भ्रमण
डिजिटल डेस्क , पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में अनुविभागीय दंडाधिकारी गुनौर श्रीमती भारती देवी मिश्रा का क्षेत्रांचल के ग्रामीण क्षेत्रों में सघन दौरा जारीह है। जिसमें लंबे समय से प्रस्तावित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जो प्रस्तावित था ऐसे मामलों में सघन निरीक्षण के साथ-साथ उनका क्रियान्वयन कराए जाने के संबंध में एसडीएम गुनौर श्रीमती मिश्रा प्रत्यनशील है। मध्य प्रदेश राज्य पत्र अधिकारी संघ पन्ना के आजीवन सदस्य जिला प्रवक्ता डॉ. एम.पी. पाण्डेय ने बताया कि 120 ग्राम के मध्य केंद्र में स्थित अनुविभाग दंडाधिकारी गुनौर सहित जनसंख्या बाहुल्य ग्राम महेवा, पगरा, सलेहा, लुहरगांव सहित अनेक ग्रामों में स्वयं जाकर श्रीमती मिश्रा अपने अधीनस्थ स्टॉफ के साथ में मुआयना करती है। वह मैदानी अमले से कहां कौन सी समस्या आ रही है यदि कोई लंबी समस्या आ रही है तो हमें दूरभाष संदेश के माध्यम से अवगत करा दें जिससे हम समस्याओं का निराकरण कराने में अधिनस्थ स्टाफ के साथ उसका तत्काल निराकरण कर सकें।
Created On :   22 March 2022 11:17 AM IST