- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गुरु अर्जन देव महाराज के शहीदी दिवस...
गुरु अर्जन देव महाराज के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा व घरों में गुरबानी कीर्तन व सुखमणि पाठ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सृजक एवं संकलक तथा 5वें गुरु साहिबान श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज के पवित्र शहीदी दिवस पर आज सिख धर्मावलंबियों द्वारा गुरुद्वारों एवं घरों में गुरबाणी कीर्तन एवं सुखमणि साहिब के पवित्र पाठ के साथ शहीदी दिवस मनाया गया। गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार गोरखपुर के कार्यकारी प्रधान सरदार राजेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया की महामारी के चलते लॉकडाउन की वजह से समस्त कार्यक्रम घरों में ही पारिवारिक तौर पर आयोजित किए जा रहे हैं । गुरुद्वारों में रागी जत्थे द्वारा गुरबाणी कीर्तन एवं मुख्य ग्रंथी साहिबान द्वारा अरदास एवं श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया जाएगा। इस मौके पर केवल रागी जत्थे और सेवादार ही उपस्थित रहे। साध-संगत से घरों में ही रहकर श्री सुखमणि साहिब का पाठ करने की अपील की गई है। गुरु अर्जुन देव जी शहीदी दिवस पर आज घरों में ही गुरुवाणी का पाठ किया जाएगा।
रांझी में घरों में ही सर्वत्र भले की अरदास
शहीदी पर्व को समर्पित सुखमणि साहिब के पाठ पिछले 40 दिनों से घरों में हो रहे थे। आज शहीदी गुरु पर्व के रूप में सर्वत्र भले की सामूहिक अरदास घरों में ही सम्पन्न होगी। स्त्री सत्संग रांझी की सरदारनी धर्मजीत कौर मैनी, महिंदर कौर गुजराल, सुखमनी सोसायटी रांझी की सुखविंदर कौर आलुवालिया, परमजीत कौर चंडोक, अमृत कौर भसीन, मंजीत कौर रूपराह, सतबीर कौर लाम्बा एवं अन्य सदस्यों के द्वारा पिछले 40 दिनों से अपने घरों पर ही ऑनलाइन के माध्यम से सुखमणि साहिब का पाठ किया गया, आज सामूहिक अरदास होगी। निरभव निरवैर सेवक जत्था रांझी द्वारा रक्त दान शिविर रेडक्रॉस सोसायटी की सहायता से आयोजित किया गया है। इसमें रांझी के सभी समाजों एवं सिख समाज के नवयुवक कोरोना पीडि़त मरीजों को लगने वाले प्लाज्मा के लिए रक्त दान करेंगे। इसमें केंट विधायक अशोक रोहाणी, कलेक्टर भरत कुमार यादव उपस्थित होंगे। जत्थे के दमनीत सिंह, प्रिन्स भसीन, मंजीत सिंह आहूजा, टीटू जग्गी, नंदा ब्रदर्स, अमरजीत सिंह अलग, ऋषि भमरा, बिल्लू जॉली, किट्टू सचदेवा, हन्नी लम्बा, बलजीत सिंह जग्गी का सहयोग रहेगा।
Created On :   26 May 2020 2:45 PM IST