- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- गुरुजियों को किया मालामाल, एक...
गुरुजियों को किया मालामाल, एक करोड़, 37 लाख की वसूली का नोटिस
बीईओ, प्राचार्य और लेखापाल को जिला पंचायत ने माना दोषी
डिजिटल डेस्क कटनी । आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर शिक्षा गारंटी केन्द्रों में पदस्थ गुरुजियों के अध्यापक संवर्ग में संविलियन के बाद माह मानदेय भुगतान में अधिकारियों ने ऐसी दरियादिली दिखाई कि सरकार के खजाने को डेढ़ करोड़ रुपये की चपत लगा दी। जिला पंचायत सीईओ ने गुरुजियों को मालामाल करने वाले विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य एवं लेखापाल से उक्त राशि 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित वसूल करने नोटिस जारी किया है। जिला पंचायत सीईओ के नोटिस से शिक्षा विभाग में हडक़म्प मचा है। जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने बड़वारा के तत्कालीन बीईओ, उत्कृष्ट उमावि के प्राचार्य एवं लेखापाल, उमावि बसाड़ी के प्राचार्य, कटनी और ढीमरखेड़ा के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब तलब किया है।
यह है भुगतान की स्थिति
जिला पंचायत से जारी आदेश के अनुसार अकेले बड़वारा विकासखंड में ही 31 गुरुजियों को एक करोड़, 37 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। जबकि कटनी बीईओ ने तीन गुरुजियों को एक लाख, 81173 रुपये, ढीमरखेड़ा बीईओ ने पांच गुरुजियों को चार लाख, 55 हजार, 646 रुपये का भुगतान किया गया।
यह है मामला
आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार शिक्षा गारंटी केन्द्र के गुरुजियों को अध्यापक संवर्ग में संविलियन कर 1/4/2008 से गुरुजियों को 2500 रुपये प्रतिमाह मानदेय का भुगतान किया जाना था। जिसकी कार्यवाही 31 अक्टूबर 2009 तक पूर्ण कर एरियर्स का भुगतान प्राचार्य मद से किया जाना था। छठवें वेतनमान के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत गुरुजियों (सहायक अध्यापकों) की सेवा पुस्तिकाएं जिला पंचायत में प्रस्तुत की गई। जिनके लेखा परीक्षण में गुरुजी को 1/04/2007 से अध्यापकों के समान मानदेय भुगतान किया जाना पाया गया। इन निर्देशों को अवहेलना करते हुए बड़वारा, ढीमरखेड़ा एवं कटनी विकासखंडों में गुरुजियों को 1/4/2007 से मानदेय का 20/9/2018 को कोषालय के माध्यम से भुगतान कर दिया गया। जिससे शासन के खजाने में लाखों की चपत लगा दी गई।
नियम के विपरीत जाकर दी राशि,
बसाड़ी संकुल केन्द्र में शीतल प्रसाद केवट को 290620, रामउजागर पटेल को 290620, रमाशंकर गौतम को1063425, चंद्रिका प्रसाद चतुर्वेदी को 1063425,राममिलन चौधरी को 814582 एवं रविशंकर पटेल को 597931 रुपये का भुगतान किया गया। बड़वारा में राकेश सिंह बघेल को 429742 रुपये, प्रदीप मिश्रा को 365820 रुपये, राजाराम सेन को 428802, संतोष कुमार कुशवाहा को 365820, सुरेश गोस्वामी को 426645, मिथलेश पुरी गोस्वामी को 373685, लालजी राय को 425453, रामप्रसाद राय को 428368, लल्लूलाल यादव को 376700, रामकिशोर रजक को 420503, सरिता सिंह को 429536, रविन्द्र कुमार राय को 608026, राजेन्द्र प्रसाद राय को 608026, विजयपुरी गोस्वामी को 602765, दिनेश पांडेय को 608016, भारत लाल राय को 611119, पुष्पा गुप्ता को 625385, रामसिंह बैस को 618856, नरेश चौधरी को 24650, शरद मिश्रा को 54217, सुरेन्द्र दुबे को 86800 रुपये, रजनी राजपूत को 34650, रामगोपाल सिंह को 34650 एवं मदन गोपाल शर्मा को 34650 का भुगतान किया गया।
Created On :   24 Sept 2020 3:30 PM IST