डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट आधा दर्जन घायल

Half a dozen injured in a fight between two sides for playing DJ
डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट आधा दर्जन घायल
पन्ना डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट आधा दर्जन घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के पवई थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बिरसिंहपुर में नातिन का जन्मदिन मना रहे परिवार के लोगों ने जब पडोसियों को तेज ध्वनि में डीजे साउंड बजाने से रोका तो गुस्सा लोगों ने परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें एक ही परिवार के 3 लोग माता-पिता और पुत्री घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसोरी लाल चौधरी पिता बाला प्रसाद चौधरी उम्र 55 वर्ष अपने घर में नातिन का जन्मदिन मना रहे थे इसी दौरान पडोसी बुधवा चौधरी पिता परसदीया चौधरी उम्र 60 वर्ष, सचिन पिता रामकिशन उम्र 18 वर्ष, इंद्र कुमार पिता बाबूलाल उम्र 18 वर्ष जिनके यहां 2 लोग आगरा से भी आए हुए थे और तेज ध्वनि में साउंड बजा रहे थे। जिन्हें साउंड धीमा करने की बात कहने पर इन लोगों के द्वारा लाठी-डंडों एवं पत्थरों से हमला कर दिया गया। रूपेंद्र ने वंदना को लाठी मारी जिससे उसके आंख के ऊपर सिर में गंभीर चोट आई है एवं अन्य लोग छत से पत्थर मार रहे थे। घायलों को पवई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से पार्वती चौधरी पति बसोरी लाल चौधरी और बसोरी लाल चौधरी को प्राथमिक उपचार उपरांत छुट्टी दे दी गई और वंदना की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी आंख के ऊपर सिर में गंभीर चोट होने से चार टांके लगे हैं। पीडित परिवार के द्वारा आरोपियों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। 

Created On :   11 Feb 2022 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story