- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- कार ट्रक से टकराई, नागपुर के आधा...
कार ट्रक से टकराई, नागपुर के आधा दर्जन कराटे खिलाड़ी जख्मी
डिजिटल डेस्क सिवनी। नेशनल हाइवे नम्बर 7 पर रणधीर नगर में कराटे खिलाड़ियों से भरी जीप ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसे में ड्राईवर समेत 6 खिलाड़ी घायल हो गए। सभी नागपुर के बुटीबोरी के रहने वाले हैं। खिलाड़ी वाराणसी से लौट रहे थे । सुबह राष्ट्रीय राजगार्ग क्र मांक 7 पर रणवीर नगर के पास जायलो एम एच ए-48-्र0581 गाड़ी कार ट्रक से टकरा गई जिससे गाड़ी में सवार सभाी खिलाड़ी बुरी तरह से घायल हो गए।
वाराणसी से लौट रहे थे
ये कराटे खिलाड़ी वाराणसी से बुटीबोरी नागपुर कराटे कैंप लगाकर वापस लौट रहे थे । इन खिलाड़ी सदस्याों के साथ कुछ छोटे बच्चे भी थे जिसमें बच्चियां भी शामिल थी । दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हुए 3 को तुरंत छपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया और बाद में सभी को जिला चिकित्सालय सिवनी रवाना किया गया । इस दुर्घटना में इस कराटे टीम के कोच रामराव राठौर को सीने और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं । ड्राइवर स्वप्निल नारायण ने बताया कि लखनादौन से नाश्ता करके लौट रहे हम लोग रणवीर नगर के पास ट्रक से टकरा गए।
इस दुर्घटना में करन ,संजय, रोशन, मीनाक्षीरामटेके ,श्रुति, तनिष्क साक्षी ,वंशिका, आंचल,कराटे कोच रामराव राठौर जिसमें यश, वैष्णवी, रामराव राठौर को सिवनी तुरंत रेफर कर दिया गया था । बाद में 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय सिवनी रवाना किया गया । इस दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया । अचानक हादसा घटित होने से कराटे खिलाड़ी छात्राऐं रोने लगी थी जिन्हें ढ़ाढ़स बंधाया और उनके इलाज के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी की गईं । दुर्घटना में बच्चों को घायल देख आस पास के लोग दुरंत सहायता के लिए दौड़े और तुरंत सभी घायलों को अस्पाल भिजवाया।
ड्राइवर रक्तरंजित शव मिला
हर्रई के ग्राम हड़ाई और बसुरिया के बीच हाइवे पर खड़े एक ट्रक में ड्राइवर का शव मिला। घटना स्थल देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।मृतक मशीन के पार्टस लेकर नागपुर जाने निकला था। अज्ञात आरोपियों से विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी गई। पहले मृतक का गला घोंटने का प्रयास किया और बाद में उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर दिया।
Created On :   5 May 2018 5:11 PM IST