बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी ऑटो आधा दर्जन लोग घायल

Half a dozen people injured in auto overturned to save bike
बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी ऑटो आधा दर्जन लोग घायल
पन्ना बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी ऑटो आधा दर्जन लोग घायल

डिजिटल डेस्क पन्ना। अमानगंज से बम्होरी अपने गांव की ओर जा रही ऑटो मझगवां के पास सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ऑटो का नियंत्रण बिगडा। जिससे ऑटो पलट गई। ऑटो में सवार कुछ यात्रियों को गंभीर चोट आई  है बताया गया है कि सामने से बाइक चालक शराब पीकर उल्टी साइड से आ रहा था। जानकारी के अनुसार ऑटो में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे जिसमें से 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना में ०5 लोगों को मामूली चोटें होने के कारण अमानगंज से छुट्टी कर दी गई वही एक सवार व्यक्ति को गंभीर चोट आने के कारण जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है जो जूडी का निवासी बताया गया है और वही विवेक विश्वकर्मा पिता नंदकिशोर विश्वकर्मा उम्र 16 वर्ष निवासी झरकुआं को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती किया गया है जहां पर इलाज जारी है। ०5 लोगों को मामूली चोट होने के कारण घर भेज दिया गया है। 

Created On :   29 Jan 2022 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story