- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- किसी स्कूल में पूरी तो किसी में मिल...
किसी स्कूल में पूरी तो किसी में मिल रही आधी सेलरी, मई में बिगड़ सकते हैं हालात
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के दौरान कुछ निजी स्कूल अपने शिक्षकों और स्टाफ को वेतन का भुगतान पूरा कर रहे हैं, लेकिन कुछ स्कूलों में 50 प्रतिशत वेतन का ही भुगतान हो रहा है। अप्रैल माह तक जिन स्कूलों में पूरा वेतन भुगतान हो रहा था, अब वे भी वेतन कटौती पर विचार कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि नौकरी जाने के डर से निजी स्कूलों के शिक्षक और स्टाफ शिकायत तक नहीं कर रहे हैं। यह सब ऐसे समय पर हो रहा है जब राज्य शासन ने लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों और स्टाफ को शत-प्रतिशत वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है।
क्राइस्ट चर्च स्कूल फॉर बॉयज एंड गल्र्स आईएससी ने अपने शिक्षकों और स्टाफ को तीन महीने तक वेतन नहीं देने का निर्णय लिया है। इस मामले में खुलासे के बाद जब पड़ताल की गई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। लिटिल वल्र्ड स्कूल तिलवारा की प्राचार्य चित्रांगी अय्यर का कहना है कि सहोदया ग्रुप में हुए निर्णय के अनुसार उनके स्कूल में शिक्षक और स्टाफ को 50 प्रतिशत वेतन का भुगतान किया जा रहा है। सत्यप्रकाश पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मीनल मंधान और ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य डॉ. राजेश चंदेल का कहना है कि उनके स्कूल में शिक्षकों और स्टाफ को पूरा वेतन दिया जा रहा है।
इनका कहना है
राज्य शासन का आदेश है कि लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों और स्टाफ को शत-प्रतिशत वेतन का भुगतान किया जाए। यदि कोई निजी स्कूल आधा वेतन या वेतन का भुगतान नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सुनील नेमा, डीईओ जबलपुर
Created On :   15 May 2020 3:08 PM IST