- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बूंद -बूंद पानी के लिए भटक रहा है...
बूंद -बूंद पानी के लिए भटक रहा है आधा शहर , मेन लाइन में हो गया है छेद , कलेक्टर ने किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर के वाटर प्लांट से जल आपूर्ति करने वाली मेन पाइप लाइन में छेद हो जाने से तीन दिन से आधा शहर बूंद -बूंद पानी के लिए भटक रहा है। आज कलेक्टर भरत यादव ने रमनगरा जलशोधन सयंत्र की क्षतिग्रस्त पाईप लाइन के सुधार कार्य का आज सोमवार को निरीक्षण किया । उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम अधिकारियों को पाइपलाईन की मरम्मत का कार्य तेजी से लेकिन गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव भी उपस्थित थे ।
कई किलोमीटर दूर से ला रहे पानी
बहुत से लोग तो ग्वारीघाट या फिर तिलवाराघाट से भी पानी लेकर आ रहे हैं। बल्देवबाग उजारपुरवा के लोग ऑटो में ड्रम रखकर ग्वारीघाट से पानी ला रहे हैं। चूँकि यह क्षेत्र कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है इसलिए लोगों को डर भी है। उनका कहना है कि निगम एक टैंकर भेज रहा है जबकि यहाँ की आबादी करीब 10 हजार के ऊपर है, ऐसे में एक टैंकर से क्या होगा।
लीकेज दोबारा हो गया तो क्या होगा
रमनगरा की इसी लाइन में पिछले साल जब लीकेज हुआ था तब सुधार के बाद ट्रायल में ही फिर से लीकेज हो गया था और तब कांक्रीटिंग को तोडऩे में ही आधा दिन बीत गया था। इसके बाद फिर से वही पूरी कवायद हुई थी यह जलसंकट करीब 9 दिनों तक चला था। हालाँकि निगम अधिकारियों का कहना है कि इस बार लीकेज इतना बड़ा तो नहीं है लेकिन फिर भी पूरी सावधानी बरती जा रही है ताकि दोबारा लीकेज न हो।
पार्षदों ने दिया धरना, जमकर हो हल्ला
ललपुर की लाइन को बायपास कर प्रभावित क्षेत्रों की टंकियों को भरने की माँग को लेकर कांग्रेस के पूर्व पार्षद संजय राठौर, अमरीश मिश्रा आदि ने नगर निगम में धरना दिया। सुबह 11 बजे से लेकर शाम तक चले धरने में नगर निगम के अधिकारी पहँचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। अपर आयुक्त आरके शर्मा, राकेश अयाची, कार्यपालन यंत्री अजय शर्मा और कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि बायपास करने में भी एक दिन का समय लग ही जाएगा और मंगलवार को हम वैसे भी पानी दे देंगे। अगर कोई परेशानी बढ़ती है तब ऐसा किया जा सकता है। आश्वासन के बाद पार्षदों ने धरना समाप्त कर दिया।
Created On :   25 May 2020 2:21 PM IST