हनुमतपुर पुलिस चौकी ने पकडी तीन सौ क्वार्टर देशी शराब

Hanumatpur police outpost caught three hundred quarters of country liquor
हनुमतपुर पुलिस चौकी ने पकडी तीन सौ क्वार्टर देशी शराब
पन्ना हनुमतपुर पुलिस चौकी ने पकडी तीन सौ क्वार्टर देशी शराब

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में अवैध रूप से शराब की तस्करी का धंधा फल-फूल रहा है।  शराब कारोबारी अवैध रूप से शराब को दलालों के माध्यम से गांव-गांव भिजवाकर अवैध रूप से बिक्री करवा रहे हैं। हनुमतपुर पुलिस चौकी द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के बाद २० अप्रैल को चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सलैया बस स्टैण्ड में एक आरोपी के कब्जे से ३०० क्वार्टर अवैध देशी शराब जप्त की गई है। आरोपी एक २९ वर्षीय युवक के विरूद्ध पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार किया गया है। हनुमतपुर पुलिस चौकी प्रभारी भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में चौकी पुलिस बल द्वारा अजयगढ थाना प्रभारी हरि सिंह ठाकुर के निर्देशन में कार्यवाही की गई। 
 

Created On :   21 April 2022 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story