आनंदम् में आनंद उत्सव होली, रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े

Happy Holi, colorful balloons released in Anandam
आनंदम् में आनंद उत्सव होली, रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े
होलिकोत्सव आनंदम् में आनंद उत्सव होली, रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर| होलिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित रंगोत्सव में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए, जिन्हें देखकर आनंदम् वर्ल्ड  सिटी में अलग ही छटा नजर आ रही थी। वृद्ध, स्त्री-पुरुष गुलाबी रंग-गुलाल से हंसी-खुशी का इजहार कर रहे थे। स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद देखते ही बन रहा था। राग, द्वेष को सदा-सदा के लिए अलविदा कर प्यार का इजहार करने वाले इस पर्व पर एक दूसरे का चरण स्पर्श और आशीर्वाद लेते देखे गए। बड़े-बुजुर्ग बैठे-बैठे बच्चों की उमंग, युवक-युवतियों का उत्सव व एक दूसरे के प्यार में सराबोर आनंदम् वासियों को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे। इस होलिकोत्सव में  कमल कपूरिया, अतुल भैय्या, गिरधर कोडवानी, संदीप मशरू, अमित जैन, कपिल मेहता, अभिषेक भट्टड, गोपाल अगवाल, डॉ.तन्ना, डॉ. योगेश साबू का विशेष योगदान रहा।

 

Created On :   20 March 2022 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story