उत्तर वनमण्डल पन्ना द्वारा हर घर तिरंगा बाईक रैली का किया गया आयोजन

Har Ghar Tiranga Bike Rally organized by Uttar Van Mandal Panna
उत्तर वनमण्डल पन्ना द्वारा हर घर तिरंगा बाईक रैली का किया गया आयोजन
पन्ना उत्तर वनमण्डल पन्ना द्वारा हर घर तिरंगा बाईक रैली का किया गया आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उत्तर वनमण्डल पन्ना द्वारा आजादी के 75वें वर्ष में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा लगाने हेतु लोगो को प्रेरित करने हेतु दिनांक१० अगस्त २०२२ को बाईक रैली का आयोजन किया गया। बाईक रैली को वनमण्डलाधिकारी उत्तर पन्ना द्वारा राष्ट्रध्वज को प्रणाम कर वंदे मातरम के उद्घोष के साथ रैली का शुभारंभ किया गया। हर घर तिरंगा बाईक रैली उत्तर वनमण्डल पन्ना, ब्लाक तिराहा, पुलिस लाईन, बीटीआई तिराहा, कोतवाली चौराहा, छत्रसाल पार्क होते हुये श्री बल्देव जी मंदिर, बड़ा बाजार, अजयगढ़ चौराहा, पुराना कलेक्ट्रेट होते हुये गांधी चौक से पॉवर हाऊस चौराहा, मोहन निवास चौराहा होते हुये डायमण्ड चौक पर समापन हुआ। रैली में उप वनमण्डलाधिकारी विश्रामगंज, वन परिक्षेत्राधिकारी पन्ना, विश्रामगंज एवं वन परिक्षेत्र पन्ना, धरमपुर, देवेन्द्रनगर, अजयगढ़ एवं कार्यालयीन कर्मचारी शामिल रहे। 

Created On :   11 Aug 2022 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story