पूछताछ के बाद हवाला कारोबारियों को छोड़ा, सरकारी तिजाेरी में पहुंची रकम

Hawala traders were released after interrogation, the amount reached the government locker
पूछताछ के बाद हवाला कारोबारियों को छोड़ा, सरकारी तिजाेरी में पहुंची रकम
हवाला पूछताछ के बाद हवाला कारोबारियों को छोड़ा, सरकारी तिजाेरी में पहुंची रकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर. हवाला की रकम सरकारी तिजोरी में जमा की गई है। शनिवार के तड़के तक चली कार्रवाई के दौरान तीनों हवाला कारोबारियों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। उल्लेखनीय है कि, शुक्रवार की रात जोन क्र.3 के उपायुक्त गजानन शिवलिंग राजमाने और उनकी टीम ने कुंभारपुरा निवासी नेहाल सुरेश वडालिया के निवास पर छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान नेहाल और गोंदिया िनवासी वर्धमान विलासभाई पच्चीकार और शिवकुमार हरीशचंद्र दिवानिवाल को सवा चार करोड़ की रकम के साथ पकड़ा गया था। रकम के बारे मंे तीनों पुलिस को संतोषजनक जवाब नही दे पाए थे। सिर्फ गोंदिया से विविध कारोबारियों से हवाला की रकम लाने का पता चला था। 

रकम जबलपुर भेजने की योजना थी

सूत्रों के अनुसार हवाला की रकम मध्य प्रदेश के जबलपुर भेजने की योजना होने का पता चला है, लेकिन हवाला कारोबारी अपने काम में सफल होते इसके पहले ही पुलिस ने छापा मारा। शुक्रवार को देर रात से शनिवार को तड़के तक चली कार्रवाई के दौरान पूछताछ चलती रही। शनिवार को जब्त हवाला की रकम सरकारी तिजोरी में जमा कर दी गई है। 

Created On :   6 March 2022 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story