एचडीएफसी एर्गाे जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने नहीं दी क्लेम की राशि, चार बार कागजात भेजे

HDFC Ergo General Insurance Company Limited did not pay the claim amount, sent papers four times
एचडीएफसी एर्गाे जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने नहीं दी क्लेम की राशि, चार बार कागजात भेजे
मेडिक्लेम पॉलिसी एचडीएफसी एर्गाे जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने नहीं दी क्लेम की राशि, चार बार कागजात भेजे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड के समय बीमा कंपनियाें ने ग्राहकों को लुभाकर पॉलिसी बेची, लेकिन जब क्लेम देने की बारी आई, तो कंपनियों की पोल खुल गई। जिन बीमाधारकों ने विभिन्न कंपनियों से बीमा लिया था, उन्हे काेविड के समय क्लेम की राशि नहीं दी गई। समय पर प्रीमियम भरने के बाद भी बीमा धारकों को अपनी जेब से अस्पतालों के मोटे-मोटे बिल चुकाने पड़े।  कई बीमाधारक ऐसे भी हैं, जिन्होंने कई वर्ष पहले बीमा कंपनियों से हेल्थ व मेडिक्लेम पॉलिसी ली थी, लेकिन जब भी क्लेम के लिए अप्रोच किया, बीमा कंपनियां विभिन्न कारण बताकर क्लेम रिजेक्ट करती रहीं। एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी से सचिन माने ने भी मेडिक्लेम पॉलिसी ली थी। सचिन भी क्लेम के लिए परेशान हैं

सचिन माने ने बताया कि उन्होंने एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से मेडिक्लेम पॉलिसी ली है, जिसका पॉलिसी नंबर पीई 02304511 है। इसके लिए  प्रतिवर्ष 9080 रुपए प्रीमियम भरते हैं। उन्हें 3 लाख का कवर दिया गया है। कोविड होने के बाद 17 मार्च 2021 को उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसका बिल 52950 रुपए बना।  23 मार्च को डिस्चार्ज किया गया। जब बीमाधारक ने क्लेम के लिए अप्रोच किया, तो कंपनी ने क्लेम रिजेक्ट कर दिया, पर  रिजेक्ट करने का कारण स्पष्ट नहीं कर रहे हैं।  कोविड होने पर 17 मार्च 2021 को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद जब कंपनी को क्लेम के लिए अप्रोच किया, ताे कंपनी ने क्लेम रिजेक्ट कर दिया। उनके अनुसार-मैंने कंपनी को मेल किया, तो बिल सबमिट करने के लिए कहा गया। अभी तक तीन-चार बार बिल सबमिट कर चुका हंू, लेकिन क्लेम की राशि नहीं दी गई। क्लेम के लिए अप्रोच करके भी एक साल से ज्यादा समय हो गया है। 

उचित मंच तक बात... इस नंबर पर बीमा से संबंधित समस्याएं बताएं 
इस तरह की समस्या यदि आपके साथ भी है, तो आप  दैनिक भास्कर नागपुर के मोबाइल नंबर  9422165556  पर बात करके प्रमाण सहित अपनी समस्या रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में आपकी आवाज को भास्कर द्वारा खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। 

Created On :   21 Jun 2022 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story